Read this also: लाॅकडाउन में राशन नहीं है तो परेशान न हों, बिना राशनकार्ड के भी यहां से पाएं मुफ्त राशन बनखेड़ी के बाम्हनवाड़ा के किसान गांव में अपनी उपज की तुलाई की मांग को लेकर कलक्टर के पास पहुंचे। इन लोगों का कहना था कि फूड डिपार्टमेंट की लापरवाही की सजा वह लोग भुगतने को मजबूर हो रहे हैं। विभाग ने क्रय केंद्रों की मैपिंग में लापरवाही की है जिससे किसानों को उनके नजदीक क्रय केंद्र आवंटित नहीं हो सके हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि ईशरपुर सोसाइटी ने बाम्हनवाड़ा गांव में खरीदी केंद्र बनाया है लेकिन बाम्हनवाड़ा गांव के लोगों को बीस किलोमीटर दूर जुन्हेटा सायलों में गेहूं बेचने के लिए मैसेज आ रहे हैं। गांव में क्रय केंद्र होने के बाद उनका क्रय केंद्र बीस किलोमीटर दूर आवंटित किया जाना बेहद गैरजिम्मेदाराना है।
Read this also: फसल अवशेष जलाकर खेतों व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए नजीर हैं मानसिंह गुर्जर बाम्हनवाड़ा के किसान राजेश साहू ने बताया कि हमारा पूरा अनाज गांव में ही खुले क्रय केंद्र पर खरीदा जाए इसके लिए कलक्टर को ज्ञापन दिया गया है। खरीदी केंद्र को गलत मैपिंग करने में फूड विभाग की लापरवाही है। हमने उन पर कार्यवाही की मांग भी की है।
किसान नेता जीतेन्द्र भार्गव ने चेताया कि बाम्हनवाड़ा का एक किसान भी जुन्हेटा सायलो अपना अनाज बेचने नहीं जायेगा। यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो हम आंदोलन को मजबूर है।