अगर सब्जी खरीदी करते समय दरवाजे का हैंडिल या गेट वगैरह किसी दूसरे से छू जाता है तो उसे सैनिटाइज करना याद रखें। या आप जब उसे छूएं तो अपना हाथ सैनिटाइज करना या साबून से धुलना न भूलें।
सब्जी या कोई सामान लेकर बाहर से आ रहे हैं तो सबसे पहले पैकेट को डिटाल मिश्रित पानी या नमक मिले गर्म पानी से साफ करना चाहिए। सब्जियों को नमक मिले गर्म पानी से धुल सकते हैं। या सब्जियों को कुछ घंटे वैसे ही छोड़ दें। पैकेट वाला सामान है तो उसे नमक मिले गर्म पानी के घोल से पोछ सकते हैं।
ठेलेवाले को भी शारीरिक दूरी बनाने के लिए जागरूक करें। उसको समझाएं। उसे मास्क या गमछा बांधकर एक तय दूरी बनाकर ही सामान देने के लिए प्रोत्साहित करें। खुद जब भी घर से बाहर निकलें, भले ही दरवाजे पर ठेलेवाले से ही क्यों न, लेकिन निकलते वक्त आप मास्क या गमछा मुंह पर बांधना न भूलें।
बता दें कि जितना सावधानी बरतेंगे उतना ही कोरोना आपसे, आपके मोहल्ले व घर-परिवार से दूर रहेगा।