होशंगाबाद जिले (Hoshangabad) के पिपरिया (Pipariya) के तहसील काॅलोनी में रहने वाले 25 साल के मनोज मेहरा प्लंबरिंग (plumbering)का काम करते हैं। घर में मनोज के साथ उनके माता-पिता व दो बहनें हैं। पूरे घर की जिम्मेदारी मनोज के ही कंधों पर है। मनोज शहर में नल फिटिंग, मरम्मत आदि का काम करते हैं। कुछ दूकानों के माध्यम से उनको काम मिलता है, तमाम लोग सीधे भी संपर्क कर सर्विस लेते हैं। लेकिन लाॅकडाउन ने उनकी मुसीबतों को बढ़ा दिया है। एक महीना से अधिक समय हो गया कोई काम नहीं मिला। कहीं से काम के लिए कोई फोन भी आ रहा तो दूकानें बंद होने की वजह से सामान मिलना मुश्किल है।
बकौल मनोज, ‘रोज कोई न कोई मिलता था, उसी से घर खर्च चलता है। छोटे शहर में काम की बहुत अधिकता नहीं होती लेकिन रोटी-दाल उससे चल जाती। लेकिन लाॅकडाउन में कोई काम नहीं है। थोड़ी बहुत बचत थी वह भी दो वक्त का भोजन जुटाने में खर्च हो चुका है। राशन की चिंता सताए जा रही है। अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। अगर सरकार कोई मदद करे तभी मुश्किलों से कुछ राहत मिलेगी नहीं तो फांकाकशी की नौबत आने से कोई नहीं रोक सकता।
पचास वर्षीय मुकेश सिंह की हालत भी मनोज से जुदा नहीं है। बैंसहथवास के रहने वाले मुकेश लाॅकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं। घर पर पत्नी के अलावा एक बच्चा भी है। लाॅकडाउन में काम नहीं होने की वजह से राशन की चिंता खाए जा रही है। वह कहते हैं कि खान पान की चीजों की आपूर्ति जिस तरह हो रही है उसी तरह उन लोगों को भी प्रतिबंध के साथ छूट मिलनी चाहिए ताकि वह लोग प्लंबरिंग का काम कर अपना घर चला सके। सरकार की मदद मिल नहीं रही और कहीं काम करने जाने की छूट नहीं होने से भूखमरी की नौबत आने को है।