जानकारी के अनुसार पर्यटकों की भारी तादाद के चलते मढ़ई की सभी प्राइवेट होटलें शासकीय रूम एवं जिप्सी आदि फुल चल रही हैं। प्रतिदिन 300 के आस-पास पर्यटक मढ़ई पहुंच रहे हैं। इसमें भारतीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में मढ़ई आने वाले पर्यटकों को जंगल में सफारी के लिए 20 जिप्सी उपलब्ध हैं। जिनकी बुकिंग ऑनलाइन की जाती है। बाहर से आने वाला पर्यटक इन्हीं जिप्सी में बैठकर जंगल की सफारी करने के लिए जाते हैं।
इसके अलावा एसटीआर द्वारा पर्यटकों के लिए बोटिंग, चप्पू नौका एवं बफर जोन में जंगल की सफारी के लिए तीन नए पॉइंट भी खोले गए हैं। जहां पर पर्यटक रुक कर रात्रि विश्राम के बाद जंगल की सफारी कर सकते है।