scriptरेल उपयोकर्ता सलाहकार समिति सदस्य ने डीआरएम को लिखा पत्र, सड़क मरम्मत नहीं होने पर जताई नाराजगी | Rail User Advisory Committee member wrote letter to DRM | Patrika News
होशंगाबाद

रेल उपयोकर्ता सलाहकार समिति सदस्य ने डीआरएम को लिखा पत्र, सड़क मरम्मत नहीं होने पर जताई नाराजगी

रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड जाने वाले रास्ते की हालत बदहाल, बारिश में कीचड़ पानी से परेशान हो रहे हजारों लोग

होशंगाबादSep 02, 2018 / 04:31 pm

sandeep nayak

indian railway- Increased stapages of big train

indian railway- Increased stapages of big train

इटारसी. रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड पहुंच मार्ग की बदहाली और आश्वासन के बावजूद इसका मेंटनेंस न होने पर भोपाल मंडल के रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने डीआरएम शोभन चौधरी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को दिन भर डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, लेकिन हजारों लोगों को तकलीफ दे रही जर्जर रोड़ के लिए उन्होंने न तो निरीक्षण किया और न ही अफसरों को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस रास्ते से रेलवे कर्मचारियों के अलावा नाला मोहल्ला, पोर्टरखोली सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी आवाजाही करते हैं। तिवारी ने डीआरएम से कहा कि बारिश की वजह से रोड निर्माण या डामरीकरण संभव नहीं है, लेकिन यहां मलबा डालकर लेवलिंग तो की जा सकती है। जिससे लोगों को गड्ढ़ों से राहत मिलेगी। उन्होंने डीआरएम को लिखे पत्र में बताया कि तीन पुलिया से मालगोदाम तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। रोज जाम लग रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसका खामियाजा शहर की जनता और इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोग भुगत रहे हैं।
सागौन तस्कर पर जुर्माना
इटारसी. न्यायालय ने एक सागौन तस्कर को जुर्माने की सजा सुनाई है। पांच साल पहले सागौन की तस्करी करते आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बाबूलाल काकोडिय़ा ने बताया कि वन विभाग अमले ने १ सितंबर २०१२ को घाटली निवासी अमित पिता अयोध्या प्रसाद पकड़ा था। आरोपी अमित पिकअप में सागौन की चरपट का परिवहन कर रहा था। तलाशी में गीली सागौन की चरपट मिली थी। पूछताछ में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले तो आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में फैसला सुनाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना पोर्ते ने आरोपी पर ५ हजार रुपए का जुर्माना किया है।

Hindi News/ Hoshangabad / रेल उपयोकर्ता सलाहकार समिति सदस्य ने डीआरएम को लिखा पत्र, सड़क मरम्मत नहीं होने पर जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो