scriptलव मैरिज के बाद पत्नी को पति से आती थी शर्म, खून से रंग डाले हाथ | Post Mortem Report Exposed Wife Killed Her Husband | Patrika News
होशंगाबाद

लव मैरिज के बाद पत्नी को पति से आती थी शर्म, खून से रंग डाले हाथ

पति उम्र में पत्नी से 17 साल बड़ा था इसलिए पत्नी को शर्म आती थी…ढाई साल पहले की थी लव मैरिज
 

होशंगाबादOct 01, 2021 / 04:01 pm

Shailendra Sharma

love.png

होशंगाबाद. फेसबुक पर हुए प्यार के बाद उन्होंने लव मैरिज की। लेकिन शादी के बाद पत्नी को पति की उम्र को लेकर इस तरह की शर्मिंदगी होने लगी कि उसने कत्ल जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। मामला होशंगाबाद के तवानगर का है। जहां करीब एक महीने पहले हुई घटना का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस के हाथ कातिल पत्नी तक पहुंचे और पत्नी ने पति के कत्ल की जो वजह पुलिस को बताई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

 

पोस्टमार्टम ने खोला कातिल पत्नी का राज
29 अगस्त की रात तवानगर के चर्च मोहल्ले में रहने वाले 45 साल के रविशंकर घर में अचेत हालत में मिले थे। जिन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन तब तक रविशंकर की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद रविशंकर की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि रविशंकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि रविशंकर की हत्या गला घोंटकर की गई है। इस आधार पर जब पुलिस ने रविशंकर की पत्नी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। वारदात की जो वजह पत्नी ने पुलिस को बताई वो हैरान कर देने वाली थी।

 

ये भी पढ़ें- देवर की हैवानियत का शिकार हुई महिला, बेटी होने पर न पति रख रहा न देवर

 

शर्म की खातिर मोहब्बत का कत्ल
कातिल पत्नी ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी रविशंकर से दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। करीब ढाई साल पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली। रविशंकर उम्र में पत्नी से करीब 17 साल बड़ा था और पति की उम्र ज्यादा होने के कारण ही पत्नी को शर्म आने लगी इसी कारण दोनों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे। कई बार झगड़े हुए और जुलाई के महीने में वो पति से झगड़ा होने के बाद छिंदवाड़ा चली गई थी जहां परिवार परामर्श केन्द्र में भी उनका विवाद पहुंचा था। वारदात से चार दिन पहले ही पत्नी घर वापस लौटी थी और 29 अगस्त को जब एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो उसने गला दबाकर पति रविशंकर की हत्या कर दी। पति को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए कातिल पत्नी ने रविशंकर के सुसाइड करने की झूठी कहानी रची लेकिन वो अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाई।

देखें वीडियो- धरती से 100 फीट नीचे गुफा में हैं अद्भुत मंदिर

https://youtu.be/jw1qPnal_6Y

Hindi News / Hoshangabad / लव मैरिज के बाद पत्नी को पति से आती थी शर्म, खून से रंग डाले हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो