चोरी के मामलों को पर्दाफाश के लिए पूरी टीम के लिए एसपी अरविंद सक्सेना ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। चोरों को पकडऩे के लिए तीन टीम बनाई गई थी इसमें तवानगर, रामपुर, केसला और इटारसी के सदस्यों को शामिल किया गया था। चोरी के बाद आरोपियों ने १५ फीसदी माल को बेचा है। माल बेचने के लिए यह परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को या महिलाओं भेजते थे। पकड़े गए आरोपियों गए घर नए कपड़े भी बरामद हुए है।
– एक वर्ष पहले नाला मोहल्ला लता बाई पति मोहन के घर में इस गिरोह ने घुसकर सोने की दो चेन, सोने की दो जोड़ झुमकी, एक जोड़ी चांदी की पैर पट्टी, चांदी की गणेश मूर्ति, चांदी का गुच्छा, चांदी के सिक्के व नगद चोरी किए थे।
– सात-आठ महीने पहले सांई फाच्र्युन सिटी निवासी अरविंद शुक्ला के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चांदी के २० सिक्के और नगद १५०० चुराए थे।
– बाहर बंगला क्षेत्र निवासी प्रमोद पिता नंदलाल कलोसिया के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी किए थे।
– बारह बंगला में पी. चिन्नाराव के सरकारी रेलवे आवास से सोने के मंगलसूत्र, चांदी के पैर पट्टी और नगद ७ हजार रुपए चोरी किए थे।
– केसला में मंदिर के पास सुनीता पिता चंद्रशेखर मिश्रा के मकान में गिरमिट लगाकर छेद करके दरवाजे का ताला तोड़ा था यहां से सोने के टाप्स, अंगूठी, चांदी के समान चोरी किए थे।
– ग्राम गुर्रा में एक महीने महेश मीना के घर १९ जुलाई को पीछे से गिरमिट से छेद करके दरवाजा खोला था इसके बाद आलमारी उठाकर बाहर ले गए और आलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगद चुराए थे।
– ग्राम रामपुर में पूर्व सरपंच रामदास प्रजापति के घर से सोने-चांदी के जेवर और नगद पर इस गिरोह ने हाथ साफ किया था।
– होशंगाबाद में भी एक घर से सोने चांदी के जेवर और नगद चोरी किए थे।
ये सामान किया जब्त
एसडीओपी अनिल शर्मा ने बताया कि सोने की २ चेन, ६ अंगूठी, ६ जोड़ी टाप्स, २ सोने के कड़े, २ सोने के मंगलसूत्र लॉकेट, ३ जोड़ी सोने की कनछड़ी, चांदी के १ जोड़ रमझौल, ६ जोड़ पॉयजेब, ३० नग सिक्के, १५ जोड़ बिछिया, १ गणेश मूर्ति, १ इत्रदान, १ अगरबत्ती स्टैंड और अन्य जेवर जब्त किए गए हैं।