ये भी पढ़ें- ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर उजाड़ दिया अपना ही सुहाग
शादी के तीसरे दिन हो गई थी फरार
पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन का असली नाम सीता बताया जा रहा है और वो पहले से शादीशुदा है और उसकी एक 10 साल की बेटी भी है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को लुटेरी दुल्हन ने रीना तिवारी बनकर पिपरिया के रहने वाले रामनारायण रघुवंशी के साथ शादी की थी। मंदिर में हुई शादी के बाद रामनारायण दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो दुल्हन ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और दो दिनों तक अलग कमरे में सोने चली गई। तीसरे दिन भी दुल्हन ने ऐसा ही किया और घर से जेवर व नकली लेकर फरार हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की तो रीना के जबलपुर में होने की जानकारी लगी। पुलिस ने जबलपुर से रीना को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम सीता बताया है और मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में शादी के नाम पर ठगी करना कबूल किया है।
ये भी पढ़ें- शादी के 6 दिन बाद युवक ने पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ किया सुसाइड
लुटेरी दुल्हन के तीन साथी भी गिरफ्तार
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का साथ देने वाले तीन साथियों ओमप्रकाश किरार, ज्योति उर्फ पूजा और आकाश को भी पकड़ा है। ये सभी लुटेरी दुल्हन की गैंग के सदस्य हैं और शिकार ढूंढ़ने व झूठे रिश्तेदार बनकर शादी करवाते थे। रामनारायण से भी शादी से पहले 60 हजार रुपए गैंग ने लिए थे। इतना ही नहीं ये भी जानकारी लगी है कि लुटेरी दुल्हन कभी रीना तो कभी काजल और कभी किसी और नाम से भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। रामनारायण के घर से ले जाए गए जेवरात भी पुलिस ने गैंग से जब्त कर लिए हैं।
देखें वीडियो- खाई में बन रही अवैध शराब