होशंगाबाद. शहर में गुंडागर्दी के नजारे अब सरेआम दिखाई देने लगे हैं. एक वीडियो वायरल होने के बाद तो लगता है कि गुंडों के हौसल इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. इस वीडियो में आदतन अपराधी एक किन्नर पर लात—घूंसे बरसा रहा है. इधर एक अन्य वीडियो में भी यह बदमाश एक युवक को बेरहमी से मार रहा है.
जब ये दोनों वीडियो वायरल हो गए तो पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों वीडियो में दिख रहा बदमाश एक आदतन अपराधी है. उसका नाम अरुण कुमार मेहरा है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो चुका है। मेहरा पर बाबई थाने में भी केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि मेहरा को जिलाबदर की कार्रवाई चल रही है, उसका प्रकरण भी भेजा जा चुका है।
अरुण कुमार और उसके साथी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। क्रूरता से मारपीट का एक वीडियो होशंगाबाद के ग्राम बुधवाड़ा का है। वीडियो में सफेद शर्ट पहने और गले में भगवा गमछा डाले अरुण कुमार और उसका साथी एक युवक को मार रहा है. युवक की जूतों से पिटाई करते हुए युवक पैसों की मांग कर रहे हैं। उनका ही एक साथी इस मारपीट का वीडियो भी बना रहा है।
दूसरी घटना नेशनल हाईवे 69 पर स्थित रसूलिया रेलवे डबल फाटक की बताई जा रही है। इस वीडियो में अरुण मेहरा एक किन्नर पर लात-घूंसे चला रहा है. मारपीट के ये वीडियो पुराने हैं पर मंगलवार को सामने अएा. इसके बाद देहात पुलिस ने मेहरा और अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश शुरु की। सबसे बुरी बात तो यह है कि मेहरा का ऐसा खौफ है कि किसी पीड़ित ने इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इससे पहले भी प्रदेश में उज्जैन, इंदौर, नीमच, रीवा, सतना आदि जगहों पर लोगों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं.