Read this also: अगर कर रहे मास्क, गमछा या रुमाल का इस्तेमाल तो यह खबर आपके लिए है दरअसल, कोरोना महामारी से निपटने के लिए फिलहाल सैनिटाइजेशन (sanitization) व अधिक से अधिक सुरक्षात्मक उपाय ही सबसे सफल तरीका है। लेकिन शारीरिक दूरी बनाने के अलावा तमाम ऐसे जनोपयोगी कार्य हैं जहां यह शत प्रतिशत पालन कराना संभव नहीं है। ऐसे में सैनिटाईजेशन की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है। लेकिन किसी भी सार्वजनिक जगह जहां आने वालों की संख्या अधिक हो वहां हर व्यक्ति को सैनिटाईज करने के जरूरी संसाधन की बेहद आवश्यकता होती है। लेकिन शासन प्रशासन ऐसी सुविधा हर जगह कराने में सक्षम नहीं है।
पर कहते हैं न कि जुनून और जज्बे से किसी भी मुसीबत को मात दिया जा सकता है, बनखेड़ी में भी जुनून व जज्बे से बनाए गए एक जुगाड़ (Desi Jugaad) ने सैनिटाईजेशन (sanitization) की दुविधा को खत्म कर दिया है। इस जुगाड़ की हर ओर तारीफ हो रही है।
Read this also: तीन मुफ्त सिलेंडर लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खाते में नहीं आएगा धन इस जुगाड़ से सैनिटाईजेशन हुआ आसान होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सैनिटाइजर कक्ष (Sanitization room)बनाया गया है। सैनिटाइज करने के लिए यहां जो मशीन लगाया गया है वह शादी समारोह में लोगों पर इत्र छिड़कने के लिए प्रयोग किए जाने वाला सेंट मशीन (Scent spray machine) है। किया यह जा रहा है कि सेंट मशीन में सैनिटाइजर व पानी का मिक्सर डाल दिया गया है। चारों तरफ पर्दा लगाकर एक छोटा सा केबिन बनाया गया है। लोग चैंबर में एक एक कर जा रहे हैं और उनको सैनिटाइज कर दिया जा रहा है। जुगाड़ से अस्पताल में आ रहे लोगों को सैनिटाइज करने की युक्ति निकालने वाली टीम में शामिल जितेंद्र भार्गव, पंकज प्रजापति, कमलेश नामदेव, घासीराम कुशवाहा, शेख अनवर खान, शब्बीर खान आदि बताते हैं कि एक दिन में बनखेड़ी अस्पताल में करीब दो से ढाई सौ लोगों को सैनिटाइज आसानी से किया जा रहा है। इन लोगों ने बताया कि वे लोग नगर के मुख्य चैराहा पर भी ऐसा ही सैनिटाइजर केबिन बनाएंगे जिससे नगर पूरी तरह सुरक्षित हो सकेगा।