इटारसी। भोपाल मंडल के बड़े उपक्रम में शामिल इटारसी विद्युत लोको शेड में लोको यानी इंजन फेलुअर का रिकार्ड मेंटेन करने का काम ऑन लाइन नहीं हो पाया है। इंजन फेलुअर से जुड़े रिकार्ड आवश्यकता पडऩे पर या तो रजिस्टर में खंगाले जाते हैं या फिर कंप्यूटर से पिं्रट निकालकर एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में भेजे जाते हैं। दो साल पहले चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लोको फेलुअर सॉफ्टवेअर का उपयोग करने के निर्देश होने के बावजूद एसी शेड प्रबंधन अब तक इस सॉफ्टवेअर से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाया है।