Read this also: कोरोना की जंग में एमपी के युवाओं का यह जुगाड़ मचा रहा धूम अधिकारीद्वय ने बताया कि गुरुवार को पचास परिवारों में राशन वितरण किया गया। प्रत्येक को पांच किलोग्राम गेंहू, दो किलो चावल व एक किलो दाल का पैकेट दिया गया।
अधिकारीद्वय ने बताया कि नागरिक लाॅकडाउन अवधि में राशन के लिए परेशान न हो इसके लिए राशन कार्डधारियों के अलावा उन लोगों को भी राशन दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने अपील की कि अगर किसी को परेशानी है और उसके पास राशनकार्ड नहीं है तो भी वह संपर्क कर राशन ले जा सकता है।
Read this also: अगर कर रहे मास्क, गमछा या रुमाल का इस्तेमाल तो यह खबर आपके लिए है अधिकारियों ने समाजिक संगठनों व अन्य समितियों से अपील की कि वे लोग सुबह, दोपहर व शाम को भोजन पैकेटों का वितरण जारी रखें।
तमाम संगठन ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले, प्रशासनिक अफसरों, स्वास्थ्य विभाग के लोगों को भी भोजन, चाय, नाश्ता उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।