Read this also: Disinfection tunnel/Chamber बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, सोडियम हाईपोक्लोराइट से हो रहा नुकसान यह आरोप उस वक्त और पुष्ट हो गया जब दो अधिकारियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए। रहटवाडा के हेमंत रघुवंशी ने एक दिन बिजली की समस्या को लेकर एई राहुल कुमार को मोबाइल से काॅल किया। काॅल के दौरान एई राहुल कुमार ने अपने मन की बात कहते हुए डीई पर कई आरोप लगा दिए। बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया है कि डीई ट्रांसफार्मर वितरण में बनखेड़ी क्षेत्र की उपेक्षा करते हैं। वह पिपरिया ग्रामीण इलाके में ट्रांसफार्मर वितरण को अधिक महत्व देते हैं। मोबाइल पर बातचीत में यह भी बताया गया है कि एई राहुल कुमार के साथ डीई ने अभद्रता भी की है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का वह मन बनाए हैं।
Read this also: लाॅकडाउन में परेशान किसानः गांव में क्रय केंद्र लेकिन बेचने जाना होगा बीस किलोमीटर दूर हालांकि, एई राहुल कुमार से जब इस मसले पर बातचीत की गई तो उन्होंने रघुवंशी से मोबाइल पर बात करने की बात स्वीकारी लेकिन यह भी कहा कि उनको पता नहीं था कि उनकी बात रिकार्ड की जा रही है। जबकि डीई के फोन नहीं रिसीव करने की वजह से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
उधर, दो अधिकारियों के बीच मतभेद सामने आने व बिजली वितरण में क्षेत्र विशेष को महत्व देने की बात सामने आने के बाद बनखेड़ी क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पंद्रह दिन से अधिक समय से बिजली नहीं आने, ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से उन लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर नहीं मिलने के कारण फसल सूखने की कगार पर है। किसान हेमंत रघुवंशी ने बताया कि बिजली नही मिलने से मवेशियों को भी पानी नही मिल पाएगा।
लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए मामले में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने हस्तक्षेप किया है। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने बताया कि वह अधिकारियों से बात करेंगे सामान बिजली वितरण कराएंगे।