फिल्म के जरिए नर्मदा को बचाने के होंगे प्रयास
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कौशलेश तिवारी ने बताया कि मुंबई के फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीगांव ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने यहां नर्मदा तटों व इससे जुड़े विंध्याचल पहाड़, आध्यात्मिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां ली है। नर्मदा के संरक्षण व पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए यह फिल्म तैयार करने की योजना है। पूरी नर्मदाघाटी की विविधिता और अभी तक के रिपेरियन जोन में हुए कार्यों के बारे में फोल्डर दिया है। फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीगांव ने भी नर्मदा तट क्षेत्र के कार्यों की प्रशंसा की है