scriptकोचिंग संचालक की काली करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर 17 साल की युवती से करता रहा रेप | Coaching operator was raping 11th class student for 9 months | Patrika News
होशंगाबाद

कोचिंग संचालक की काली करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर 17 साल की युवती से करता रहा रेप

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता…मां को एक्सीडेंट में मारने की धमकी देकर 11वीं की छात्रा से टीचर करता रहा रेप…

होशंगाबादSep 23, 2021 / 03:57 pm

Shailendra Sharma

student.png

,,

होशंगाबाद. होशंगाबाद में एक कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हुआ है। कोचिंग संचालक अश्लील वीडियो बनाकर कोचिंग में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा के साथ बीते 9 महीने से रेप कर रहा था। बुधवार को भी छात्रा के साथ रेप किया, जब स्कूल में पेट दर्द से परेशान छात्रा से शिक्षकों ने पूछताछ की तो कोचिंग संचालक की काली करतूत सामने आई। पुलिस ने कोचिंग को सील कर आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोचिंग संचालक भूतपूर्व सैनिक है।

 

student_inside.png

कोचिंग संचालक की काली करतूत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती है और बीते एक साल से काशिव कोचिंग एकेडमी में पढ़ने के लिए आती है। छात्रा ने बताया है कि जनवरी 2021 में कोचिंग संचालक यूके काशिव ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और जब वो बेहोश हो गई तो उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने और मां को एक्सीडेंट में मारने की धमकी देकर आरोपी कोचिंग संचालक ने इसके बाद कई बार छात्रा को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। कोचिंग संचालक की धमकियों से डरी छात्रा ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। कोरोना काल में छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था लेकिन 22 सितंबर को जब छात्रा स्कूल जा रही थी तो कोचिंग संचालक यूके काशिव उसे जबरदस्ती अपने साथ कोचिंग में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया।

 

 

ये भी पढ़ें- दिन में फिजिक्स, रात में डर्टी टॉक, ऐसी थी कुंदन सर की क्लास

 

 

ऐसे हुआ खुलासा
बुधवार को कोचिंग संचालक ने यूके काशिव ने एक बार फिर छात्रा के साथ रेप किया। जिसके बाद छात्रा स्कूल चली गई, स्कूल में पेट दर्द होने पर जब शिक्षकों ने उससे पूछा तो उसने अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया। कोचिंग संचालक की काली करतूत की जानकारी लगते ही स्कूल के स्टाफ ने पुलिस व छात्रा के परिजन को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कोचिंग संचालक यूके काशिव भूतपूर्व सैनिक है।

देखें वीडियो- 90 साल की उम्र में दादी दौड़ाती हैं कार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84e07w

Hindi News / Hoshangabad / कोचिंग संचालक की काली करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर 17 साल की युवती से करता रहा रेप

ट्रेंडिंग वीडियो