बताया जा रहा है कि जो पुल टूटा है वो अंग्रेजों के जमाने में बना था और इस पर से रोजाना 5 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते थे। जिस भारीभरकम के वजन से पुल टूटा है उसमें 138 टायर लगे हुए हैं वो हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। ये ट्राला हैदराबाद से इटारसी आ रहा था। ट्रॉला 6 मार्च को हैदराबाद से निकला था। बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे पर ट्राला खराब होने के कारण बीते 4 दिन से खड़ा था ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था।
ट्रॉली बैग में भरकर लाए लाश और खेत में लाकर लगा दी आग
पावर ग्रिड इटारसी में लगाई जाने वाली 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन को लेकर ये ट्रॉला आ रहा था जो पुल टूटने पर नदी में जा गिरा। ट्रॉले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं। 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए हैं। ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं। मशीन का वजन 130 टन है। ट्राले में ड्राइवर समेत 4 लोग थे, जो घटना में घायल हुए हैं।