राशिफल

Weekly Numerology Horoscope 20 to 26 August: अपनी जन्मतिथि से जानिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन

Weekly Numerology Horoscope से आप जान सकते हैं आने वाला समय आपका कैसा है। इसके लिए बस जन्मतिथि जानना जरूरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, और उसके गुण उन अंकों पर असरंदाज होते हैं। विशेष डेट पर जन्म लेने वालों का भाग्य भी ग्रहों की चाल से नियंत्रित होता है। इसलिए आइये आपकी जन्म तिथि के आधार पर जान लें कैसा रहेगा 21 से 27 अगस्त के बीच आपका भाग्य…

Aug 20, 2023 / 02:22 pm

Pravin Pandey

20 से 26 अगस्त के बीच का अंक राशिफल

मूलांक 01
यदि आपका जन्म 1, 10, 19 या 18 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 1 है तो 20 से 26 अगस्त का समय कार्यक्षेत्र के लिहाज से उत्तम है। इस समय सीनियर और कुलीग की सराहना मिलेगी। इस समय आपको धन संभालने के तरीके भी खोजने होंगे। व्यापारी व्यावसाय के विस्तार पर ध्यान देंगे और धन खर्च करेंगे। जबकि इस सप्ताह स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक खबर मिलेगी। आयुर्वेदिक औषधियां और वैकल्पिक उपचार इलाज में मददगार साबित हो सकता है। अपने भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।

आने वाले सात दिन लगातार प्रयास आपको अपडेट रहने में मदद करेंगे। हालांकि करियर चयन में आपको सावधानी बरतनी चाहिए। दूसरों की देखा देखी चुनाव न करें, उच्चतर शिक्षा के लिए फॉर्म जमा करते समय अलर्ट रहें। अच्छी बात यह है कि इस सप्ताह रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। अहंकार छोड़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रयास एकतरफा होंगे, लेकिन लाभदायक रहेंगे।
मूलांक 02
जिन लोगों की जन्मतिथि 2, 11, 20 या 29 तारीख है यानी मूलांक 02 है उनके लिए आने वाले सात दिन ऑफिस में दबाव ज्यादा हो सकता है। लक्ष्यों की ओर छोटे-छोटे कदम बढ़ाएं और शॉर्ट कट चुनने से बचें। निवेश की योजनाओं पर आगे बढ़ने से पहले गंभीरता से विचार करें। व्यापार से जुड़े लोग कौशल को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने पर पैसा खर्च करेंगे। वहीं आंत संबंधी परेशानी की आशंका है।

मूलांक 2 के लोगों के लिए शिक्षा क्षेत्र से देरी और असफलता की खबरें परेशान करने वाली हो सकती हैं। समय की बर्बादी भी आपको हतोत्साहित कर सकती है। फिर भी शॉर्ट कट से दूर रहें। इस समय अनावश्यक चीजों पर धन खर्च हो सकता है। वहीं रिलेशनशिप में इगो को न आने दें। इससे मनमुटाव बढ़ सकता है। बातों का टालना, अपनी बारी के बिना बात करना, या बिना पूछे ज्ञान देना ये सभी चीजें रिश्ते में समस्याएं पैदा कर सकती हैं। भावनात्मक लाभ लेने से भी बचें।
मूलांक 03
अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी जन्म तिथि 03, 12, 21 या 30 है यानी मूलांक 3 है तो आने वाले सात दिन में आपके लिए विदेश यात्रा का योग बन सकता है। इस बीच अपने साथियों से जुड़े रहने का आनंद लें। कारोबारी लोगों को अपनी छवि और बेहतर बनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो लोग विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, वे पारिवारिक यात्राओं की योजना बना सकते हैं।

इसके अलावा इस सप्ताह डिग्री मिल सकती है। परीक्षा के लिए यात्रा की योजना बन सकती है। वहीं इस बीच आपका ज्ञान आपके और आपके परिवार के लिए सहायक साबित हो सकता है। यात्रा की योजना बन सकती है। छुट्टियां रोमांच भरी रहेंगी। इस सप्ताह जीवनसाथी के नाम पर निवेश कर सकते हैं।
मूलांक 04
साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनकी जन्म तिथि 04, 13, 22 या 31 है यानी मूलांक 4 है और खास तौर पर महिलाओं के लिए यह सप्ताह काम के दबाव के कारण परेशानी पैदा करने वाला है। महिला बॉस अपने साथियों के साथ कठिन परिस्थिति का अनुभव कर सकती हैं। ऐसे व्यवसायी जो महिला उत्पादों का कारोबार कर रहे हैं, उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इधर, मूलांक 4 वालों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक ही समय पर बहुत सारे मुद्दे एक साथ काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। वहीं डिजाइनिंग या रचनात्मकता से संबंधित उच्च अध्ययन करने वालों को स्पष्ट मार्ग मिलेगा। चिकित्सा या स्वास्थ्य अध्ययन से जुड़े विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर उनके लिए यह एक कठिन सप्ताह रहेगा। पार्टनर की ओर से बहुत ज्यादा ईगो वाली बातें काफी परेशान कर सकती हैं। अधिक व्यय हो सकता है। अनावश्यक चीजों की ज्यादा खरीदारी जेब पर भारी पड़ सकती है।
मूलांक 05
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 05, 14 या 23 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 5 है ऐसे लोगों को आने वाले सात दिन व्यस्ततापूर्ण और थका देने वाली दिनचर्या का सामना करना पड़ेगा। कामकाज को लेकर तनाव हो सकता है। चीजों को संभालने का सकारात्मक तरीका ढूंढे़ं। बिजनेस करने वाले लोगों को लगेगा कि खर्च ज्यादा हो रहा है और लाभ कम मिल रहा है। वहीं ज्यादा सोचने और चिंता करने से तनाव हो सकता है और नींद न आने की समस्या बढ़ सकती है।
इस समय स्टूडेंट्स के लिए ध्यान भटकाना और फोकस न करना निराशाजनक हो सकता है। हालांकि जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। इस हफ्ते आपकी कार्यकुशलता में कमी आ सकती है। इसके अलावा 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव लेने से बचें वर्ना ये आपको हतोत्साहित कर सकता है। आज व्यंग्य या टिप्पणी न करें, पार्टनर के साथ संबंध ठीक रखें।
ये भी पढ़ेंः Vrishabh masik rashifal september: आने वाले तीस दिन वृषभ राशि के लिए अच्छे, परिवार और करियर में खुशखबरी

मूलांक 06
यदि आपकी जन्म तिथि 6, 15 या 24 है यानी मूलांक 06 है तो 20 से 26 अगस्त के आने वाले सात दिन पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए काफी प्रयास करने होंगे। यह समय आपके लिए कमाई के नए रास्ते तलाशने का भी है, ताकि आप अपने क्षेत्र में विस्तार कर सकें। कारोबारी लोग अपने व्यवसाय के उत्थान पर पैसा खर्च करेंगे। इस समय आप नए प्रोजेक्ट पर भी विचार कर सकते हैं। वहीं दिनचर्या संतुलित रखेंगे तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

स्टूडेंट्स के लिए इस हफ्ते कार्यों को समय पर पूरा करने में दूसरों की मदद मिलेगी। अवसर का लाभ उठाएं, नये पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। वहीं पारिवारिक और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी के लिए उपहार खरीदना आपको व्यस्त रख सकता है।
मूलांक 07
यदि आपकी जन्म तिथि 07, 16 या 25 तारीख है यानी आपका मूलांक 07 है तो इस सप्ताह कार्यस्थल पर अपनी शक्तियों का अधिकाधिक उपयोग करें, इससे आपके प्रबंधन कौशल की सराहना होगी। कारोबारी लोग कुछ निवेश करेंगे या कुछ के लिए योजना बनाएंगे।
स्वास्थ्य कुछ खराब रह सकता है। जबकि इस सप्ताह स्टूडेंट्स के लिए लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है। सरकारी नौकरियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए समय निकालें। इसके अलावा साथी पर नियंत्रण का प्रयास न करें यह तनाव का कारण बन सकता है। हालात बिगड़ें तो संभालने के लिए परिवार की मदद लें।
मूलांक 08
यदि आपकी जन्म तिथि 08, 17 या 26 तारीख है यानी आपका मूलांक 8 है तो आने वाले सात दिन कार्य क्षेत्र में स्थिति धीमी रहेगी, अपना धैर्य न खोएं। आप जो बोलते हैं उसका ध्यान रखें। वहीं स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहें, ताकि कोई समस्या बड़ी न हो पाए। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो नकारात्मकता से दूर रहें। कहीं बायोडाटा भेज रहे हैं तो विचार कर लें और अलर्ट रहें। इस सप्ताह रिश्तों में असुरक्षा की भावना तनाव और अकेलापन सामने आ सकता है।
मूलांक 09
अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 8 है तो 20 से 26 अगस्त के आने वाले सात दिनों में आपको पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए काफी प्रयास करना होगा। यह कमाई के नए रास्ते तलाशने का समय है। कारोबार में वृद्धि के लिए पैसा खर्च करेंगे। इस समय आपको दर्द और थकान का अनुभव हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही अत्यधिक तनाव के कारण बन सकती है।

इधर, कार्यों को समय पर पूरा करने के में दूसरों की मदद मिल सकती है। अवसर का लाभ उठाने का प्रयास करें। अपने लिए नई संभावनाओं को समझें। किसी नये पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। वहीं रिलेशनशिप में समझ और सहानुभूति की जरूरत पड़ेगी। अपने साथी की स्थिति को उसके दृष्टिकोण से समझने का प्रयास करें। रिश्ते में करुणा और जुड़ाव महसूस होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Numerology Horoscope 20 to 26 August: अपनी जन्मतिथि से जानिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.