राशिफल

Weekly love horoscope Aries To Virgo: इन 3 राशि वाले प्रेम को लेकर रहेंगे संवेदनशील, लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर

Weekly love horoscope Aries To Virgo: मेष से कन्या राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है। किसको अपने प्रेमी का साथ मिलेगा तो किसका पार्टनर हमदर्द बनेगा? वह सभी सवालों के जबाव जो आप जानना चाहते हैं। यहां जानिए दीप्ति शर्मा से….

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 06:22 pm

Sachin Kumar

मेष से कन्या तक का साप्ताहिक लव राशिफल

Weekly love horoscope Aries To Virgo: आपकी राशि मेष से कन्या के बीच है और अगले सप्ताह का लव राशिफल या अपने पार्टनर के साथ प्रेम संबंधों के बारे में जानना चाहते हैं। तो पढ़ें 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का साप्ताहिक लव राशिफल

Aries weekly love horoscope: मेष का साप्ताहिक लव राशिफल

मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने प्रेम संबधों को बचाए रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। लेकिन यह तभी संभव रहेगा जब आप पूरी तरीके से ईमानदार रहेंगे। बहादुरी का परिचय देते हुए अपने संबंधों को बचाएंगे। आपको सलाह है कि इस सप्ताह आपको ईगो नहीं रखना है। साथ ही किसी की बातों में आकर अपने संबंधों को खराब नहीं करना है।

Taurus weekly love Rashifal: वृषभ का साप्ताहिक लव राशिफल

वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह अपने प्रेम को लेकर अत्याधिक उत्तेजित नजर आएंगे। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस समय आपके पुराने अनुभव आपके काम आएंगे। इस सप्ताह आप दोनों कहीं घूमने जा सकते हैं। कोई रिश्क भी ले सकते हैं। या फिर डेट पर जा सकते हैं। यह समय प्रेमी जोड़ों के लिए शानदार रहने वाला है।

Saptahik Love Horoscope Mithun: साप्ताहिक लव राशिपल मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंधों के मामलों में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस समय आपको अपने पार्टनर के बारे में कोई खास जानकरी मिलेगी। अगर आपको विवाह का प्रस्ताव आता है तो जल्दबाजी न करें। हर तरह से सोच विचार कर ही कोई फैसला लें। किसी प्रकार का शक अपने मन में न रखें। आप अपनी विचारधारा को अपने पार्टनर के अनुरूप बदलने का प्रयास करें। आपको सलाह है कि सोच समझकर किसी से दोस्ती करें और अगर करली है तो अपने पार्टनर के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।

Weekly Kark Love Horoscope: साप्ताहिक कर्क लव राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में थोड़ा वैचारिक रहने वाला है। इसलिए अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह की तनाव पूर्ण स्थिति को क्रीएट करने से बचें। कोशिश करें कि अपने पार्टनर को समझें। साथ ही उनके विचारों के अनुकूल अपनी सोच को बदलें।

Singh Ka Weekly Love Horoscope: सिंह का साप्ताहिक लव राशिफल

सिंह राशि वाले प्रेमियों का यह सप्ताह बहुत ही शानदार गुजरने वाला है। आपकी मेहनत का परिणाम आपको मिलेगा। आप जिसे पसंद करते हैं उनकी तरफ पूरा समर्थन मिलेगा। सिंह राशि के जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। या अपने प्रेम प्रसंग में आगे बढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह सिंह राशि वालों को लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है।

Virgo weekly love Horoscope: कन्या का साप्ताहिक लव राशिफल

कन्या राशि वालों को इस सप्ताह अपने विचारों पर अडिग रहने की जरूरत है। अगर आपने अपने प्रेमी को लेकर किसी तरह का निर्णय लिया है तो आपको अपनी बात पर खरा उतरान बहुत जरुरी है। साथ ही आपको अपनी अंतरात्मा की बात सुनना आवश्यक रहेगा। किसी भी तरह की परिस्थिति से आपको घबराना नहीं है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ देना है।
यह भी पढ़ें

वृषभ, मिथुन को आर्थिक लाभ, फरवरी टैरो राशिफल में जानें टैरो कार्ड का इशारा

#Rashifal-2025 में अब तक

Aaj Ka Rashifal 28 January: मिथुन राशि वालों को प्रतियोगी परीक्षा में मिल सकती है सफलता, आज का राशिफल में जानें अपना भाग्य

Masik Rashifal 2025 February: तुला, मकर समेत इन राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है फरवरी, मासिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

February Monthly Horoscope: मिथुन और सिंह की चमकेगी किस्मत, फरवरी राशिफल में जानें अगले 28 दिन का हाल

Today Tarot Horoscope 28 January 2025: मंगलवार को इन 6 राशियों के लोगों का हो सकता है भाग्य उदय, अधूरे कार्य पूर्ण होने की संभावना

Aaj Ka Rashifal 27 January: मेष, वृषभ समेत 8 राशियों को धन लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly love horoscope libra To Pisces: इन 3 राशि वालों के लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर, मिलन की चाहत हो सकती है पूरी

Weekly love horoscope Aries To Virgo: इन 3 राशि वाले प्रेम को लेकर रहेंगे संवेदनशील, लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर

Monthly Tarot Reading: फरवरी में तुला, धनु समेत 4 राशियों के बुलंद हैं सितारे, मासिक टैरो कार्ड रीडिंग में पढ़िए धन और करियर की भविष्यवाणी

Monday Tarot Rashifal 27 January 2025: सोमवार का दिन 6 राशियों को हो सकता है अचनाक धन लाभ, जमीन खरीदने के बन रहे योग

February Tarot Horoscope: वृषभ, मिथुन को आर्थिक लाभ, फरवरी टैरो राशिफल में जानें टैरो कार्ड का इशारा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly love horoscope Aries To Virgo: इन 3 राशि वाले प्रेम को लेकर रहेंगे संवेदनशील, लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.