scriptHoroscope till 01 October : गांधी जयंती से पहले तक गुरु ग्रह की राशियों को विशेष लाभ, जानिए शनि की राशियों का क्या होगा हाल | Weekly Horoscope till 01 October Special benefits to zodiac signs of Jupiter till Gandhi Jayanti know for which zodiac sign time is unfavorable in saptahik rashifal | Patrika News
राशिफल

Horoscope till 01 October : गांधी जयंती से पहले तक गुरु ग्रह की राशियों को विशेष लाभ, जानिए शनि की राशियों का क्या होगा हाल

Horoscope till 01 October : गांधी जयंती से पहले 1 अक्टूबर तक का समय गुरु ग्रह की राशियों के लिए तोहफा लेकर आया है तो शनि देव की राशियों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (saptahik rashifal) में आइये जानते हैं कैसे रहेंगे अगले छह दिन..

Sep 26, 2023 / 07:51 pm

Pravin Pandey

horoscope_next_6_days.jpg

साप्ताहिक राशिफल छह दिन के लिए

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को 1 अक्टूबर तक वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, वर्ना व्यक्ति विशेष के साथ वर्षों से बने संबंध में दरार आ सकती है। बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा, सप्ताह के मध्य में आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इस समय कोई पुराना रोग भी उभर सकता है। इस समय मानसिक कष्ट भी मिल सकता है। करियर-कारोबार में भी असमंजस की स्थिति हो सकती है।
विशेष रूप से यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं या कारोबार में विस्तार की सोच रहे हैं तो शुभचिंतकों या फिर विशेषज्ञों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में धार्मिक और मांगलिक आयोजनों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान किसी तीर्थ स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से 1 अक्टूबर तक का समय आपके अनुकूल रहने वाला है लेकिन उतावलेपन या फिर लव पार्टनर की अनदेखी से बचें। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

वृषभ राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह सोचे हुए काम समय पर करने और मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। शुरुआत में घरेलू मसलों को हल करने या फिर भूमि-भवन से जुड़े विवाद के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। 1 अक्टूबर तक का राशिफल संकेत करता है कि घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपना काम दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल नहीं करना चाहिए, वर्ना न सिर्फ आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों की डांट सुननी पड़ सकती है। कामकाजी महिलाओं को इस समय तक अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आएगी। सप्ताह के आखिर में आपको किसी आशंका या फिर अज्ञात भय से मन में तनाव रह सकता है।
इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं वर्ना चोट लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों को इस समय कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए और छोटी-मोटी बात को तूल देने से बचना चाहिए। सप्ताह के आखिर में अचानक से बड़ा खर्च आ सकता है, इससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में कोई तीसरा दखल दे सकता है। ऐसे में प्रेम संबंध से जुड़े किसी भी मसले को सूझबूझ और संवाद से सुलझाएं। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपको सहारा देगा।

मिथुन राशि
1 अक्टूबर तक के समय में यानी गांधी जयंती से पहले मिथुन राशि के जातकों को सोचे काम समय पर पूरा करने के लिए ऊर्जा और समय का प्रबंधन करना होगा। यदि आप इस सप्ताह समय का दुरुपयोग करने में कामयाब रहते हैं तो उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है, क्योंकि इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष अवसर मिल सकते हैं। इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मदद से न सिर्फ अटके काम पूरे होंगे बल्कि भविष्य में किसी बड़ी लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
मिथुन राशि से जुड़े जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, उनका मन इस सप्ताह पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। लेकिन देखे हुए सपने को हकीकत में बदलने के लिए अंतत: आपको कठिन परिश्रम ही करना पड़ेगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। सप्ताह के आखिर में आपको व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यह सुखद और लाभप्रद रहेगी। कारोबार में विस्तार की योजना पूरी होती हुई नजर आएगी और आपकी साख मार्केट में बढ़ेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। सप्ताह के आखिर में परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बिताएंगे।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सितंबर का आखिरी सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। हालांकि इस जिम्मेदारी को उठाने में आपको सीनियर-जूनियर का सहयोग मिलेगा। यदि आप मार्केटिंग से जुड़े हैं या फिर कमीशन आधारित काम करते हैं तो बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। यह काम समय से पूरे होंगे। व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह के आखिर में सावधानी से लेनदेन करें वर्ना आर्थिक नुकसान हो सकता है।
किसी योजना में धन निवेश की सोच रहें है या फिर विचार कारोबार के विस्तार का है तो अपने शुभचिंतकों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। इस दौरान आप काम बेहतर तरीके से करने का करेंगे, लेकिन निजी जीवन की दिक्कत बाधा बनेगी। भूमि-भवन से जुड़े मसले को इग्नोर न करें। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं और लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।

सिंह राशि
गांधी जयंती से पहले तक के राशिफल के अनुसार छह दिन तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। सोचे हुए काम देर से होंगे, जिससे मन खिन्न रह सकता है। इस समय आपको बड़ा खर्च करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को किसी भूल के लिए डांट खानी पड़ सकती है। कारोबार में फंसा धन निकालने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। बाजार में साख बनाए रखने के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। बाजार में मंदी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह कागज पर दस्तखत से पहले सोच समझ लेना चाहिए।
सप्ताह के आखिर में जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने और समस्याओं का हल निकालने में मित्र मददगार साबित होंगे। इस दौरान आप अपनी छोटी-बड़ी उलझनों को एक-एक करके सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह न सिर्फ आपको अपनी बल्कि घर के बुजुर्ग की सेहत का भी ख्याल रखना होगा। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और मिठास को बनाए रखने के लिए अहंकार से बचें। जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपका साथ देगा।
कन्या राशि
साप्ताहिक कन्या राशिफल के अनुसार कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह तात्कालिक लाभ के चक्कर में भविष्य का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो ध्यान रखें। इस सप्ताह करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के विषय में विचार करेंगे, लेकिन उचित समय का इंतजार करना होगा। इस दौरान आपको घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने पर बड़ी धन-राशि खर्च करनी पड़ सकती है। सप्ताह के बीच में आपकी चिंता बढ़ते खर्च के साथ अपनी सेहत को लेकर रहेगी।
इस समय आप मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं या फिर कोई पुराना रोग उभर सकता है। ऐसे में कामकाज के सिलसिले में की जाने वाली भागदौड़ से खानपान और सेहत का ख्याल रखना होगा। सप्ताह के आखिर में संतान से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान मिलेगा। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से पुरानी समस्या का समाधान मिल सकता है। यदि आपका अपने लव पार्टनर से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है महिला मित्र की मदद से वह दूर हो जाएगा और एक बार फिर से रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

तुला राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वालों को बात-व्यवहार में सावधान रहने की जरूरत है। खूब-सोच समझकर ही वादा करें वर्ना उसे पूरा करने में परेशान हो सकते हैं। इस सप्ताह जिम्मेदारी से भागने की बजाय उसे निभाने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत में आपको पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गये धन का विशेष लाभ होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचें।
घर-परिवार से जुड़े मसले को हल करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। निजी मामलों को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं और बड़ों के आत्मसम्मान का ध्यान रखें। सप्ताह के आखिर में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली हो सकती है, जिसके चलते थोड़ी निराशा रहेगी। इस दौरान आप कार्यों के अच्छे नतीजे पाने के बारे में सोचेंगे लेकिन काम करने के प्रति रूझान कम होगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंध में परेशानियां आ सकती हैं, लव पार्टनर से मुलाकात न होने से मन खिन्न रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रखें।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों 1 अक्टूबर तक का समय गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर और कारोबार से जुड़ी शुभ सूचना मिल सकती है। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते नजर आएंगे, जिससे आपके भीतर आत्मविश्वास पैदा होगा। सप्ताह के शुरुआत में प्रभावी व्यक्ति की मदद से जीवन का बड़ा तनाव दूर होगा। संतान पक्ष से जुड़ी कोई उपलब्धि मान-सम्मान का कारण बनेगी। पेशे में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। समाज में व्यक्तिगत साख में इजाफा होगा। सप्ताह के आखिर में समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पर्यटन का कार्यक्रम बनेगा।
मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह के आखिर तक बिजनेस से जुड़ी बड़ी डील हो सकती है। प्रेम-प्रसंग को लेकर यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस सप्ताह विपरीत ***** के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
धनु राशि
गुरु की राशि धनु के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और करियर में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो बेहतर ऑफर आ सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से अच्छी जगह पर नौकरी लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों की तरह व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस सप्ताह अपने गुडलक का लाभ उठाएंगे। शुरुआत से कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं सुखद और लाभप्रद होंगी। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।
इस सप्ताह आप स्वजनों के साथ जीवन का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। यदि आप विदेश से जुड़ा कोई कारोबार करते हैं या फिर विदेश में अपना करियर बनाने की योजना बना रहे हैं तो आपके राह में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी। आपकी न सिर्फ विदेश यात्रा का योग बनेगा बल्कि कोई बड़ा कांट्रैक्ट भी हाथ लग सकता है। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपकी लाइफ में इस सप्ताह किसी मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ इस सप्ताह हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। आपके प्रेम संबध को परिजन स्वीकार करते हुए उस पर विवाह की मुहर भी लगा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए एक अक्टूबर तक का समय जीवन से जुड़ा कदम उठाने से पहले सोचने समझने की मांग करता है। इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में शार्टकट अपनाने से बचें वर्ना नुकसान हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। वे काम में बाधा डालने या फिर आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इस अवधि में सीनियर से मनचाहा सहयोग नहीं मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह चुनौती भरा रह सकता है।
आपको बाजार में फंसे धन को निकालने में दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने सेहत और संबंध दोनों का ख्याल रखने की जरूरत है। अपने रिश्तों में प्रेम बनाए रखने के लिए किसी की आलोचना न करें। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को कोर्ट-कचहरी में ले जाने की बजाय सहमति से हल करें। प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमी को दूर करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपका मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।

कुंभ राशि
1 अक्टूबर तक का समय कुंभ राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा है। इस सप्ताह आपके काम कभी बनते तो कभी बिगड़ते नजर आएंगे। शुरुआत में परिवार के सदस्यों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर अनबन हो सकती है। यह समय संबंधों और सेहत दोनों की दृष्टि से अच्छा नहीं है। स्वजनों से उम्मीद से कम सहयोग मिलेगा तो खराब सेहत चिंता का कारण बनेगी। यदि व्यवसाय से जुड़े हैं तो बगैर सोचे-समझें धन निवेश से बचें।
पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो अपने साझेदार पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के आखिर का समय थोड़ा मुश्किलों वाला रहेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगी और आपको उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और समय देना पड़ेगा। काजकाज की व्यवस्तता के चलते आप अपनी लव लाइफ या फिर मैरिड लाइफ में कम ध्यान दे पाएंगे। हालांकि अपने रिश्ते को मजबूत और उसमें मधुरता के लिए अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।

मीन राशि
आने वाले छह दिन मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य को लिए हुए हैं। इस सप्ताह आपका बड़ा सपना पूरा हो सकता है, जिसके चलते आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यदि आप अपने रोजी-रोजगार को लेकर भटक रहे हैं तो आपकी यह चिंता दूर हो सकती है और आपको किसी जगह से बहुत अच्छा ऑफर आ सकता है। वहीं पहले से नौकरी कर रहे लोगों की साख कार्यस्थल पर बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में उन्हें अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। यदि किसी योजना या फिर मार्केट में आपका पैसा फंसा हुआ है तो वह मिल जाएगा।
सप्ताह के मध्य में किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा हो सकता है। इस सौदे से आपको खासा लाभ होगा। इस दौरान आप अपने परिवार को सुख-सुविधा से जुड़ी कोई बड़ी चीज खरीदकर देंगे। जो लोग समाजसेवा या राजनीति से जुड़े हुए हैं वे इस सप्ताह अपनी छवि को बेहतर बनाने और लोगों का आत्मविश्वास जीतने का प्रयास करेंगे। इन्हें विशेष पुरस्कार या पद मिल सकता है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। जीवनसाथी के संग किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ob7ef

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Horoscope till 01 October : गांधी जयंती से पहले तक गुरु ग्रह की राशियों को विशेष लाभ, जानिए शनि की राशियों का क्या होगा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो