वृषभ राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह सोचे हुए काम समय पर करने और मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। शुरुआत में घरेलू मसलों को हल करने या फिर भूमि-भवन से जुड़े विवाद के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। 1 अक्टूबर तक का राशिफल संकेत करता है कि घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपना काम दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल नहीं करना चाहिए, वर्ना न सिर्फ आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों की डांट सुननी पड़ सकती है। कामकाजी महिलाओं को इस समय तक अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आएगी। सप्ताह के आखिर में आपको किसी आशंका या फिर अज्ञात भय से मन में तनाव रह सकता है।
मिथुन राशि
1 अक्टूबर तक के समय में यानी गांधी जयंती से पहले मिथुन राशि के जातकों को सोचे काम समय पर पूरा करने के लिए ऊर्जा और समय का प्रबंधन करना होगा। यदि आप इस सप्ताह समय का दुरुपयोग करने में कामयाब रहते हैं तो उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है, क्योंकि इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष अवसर मिल सकते हैं। इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मदद से न सिर्फ अटके काम पूरे होंगे बल्कि भविष्य में किसी बड़ी लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सितंबर का आखिरी सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। हालांकि इस जिम्मेदारी को उठाने में आपको सीनियर-जूनियर का सहयोग मिलेगा। यदि आप मार्केटिंग से जुड़े हैं या फिर कमीशन आधारित काम करते हैं तो बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। यह काम समय से पूरे होंगे। व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह के आखिर में सावधानी से लेनदेन करें वर्ना आर्थिक नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Masik Kark Rashifal October: कर्क राशि पर मंगल भारी, तीस दिन तक लाल ग्रह की अंगुलियों पर नाचेगा परिवार
सिंह राशि
गांधी जयंती से पहले तक के राशिफल के अनुसार छह दिन तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। सोचे हुए काम देर से होंगे, जिससे मन खिन्न रह सकता है। इस समय आपको बड़ा खर्च करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को किसी भूल के लिए डांट खानी पड़ सकती है। कारोबार में फंसा धन निकालने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। बाजार में साख बनाए रखने के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। बाजार में मंदी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह कागज पर दस्तखत से पहले सोच समझ लेना चाहिए।
साप्ताहिक कन्या राशिफल के अनुसार कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह तात्कालिक लाभ के चक्कर में भविष्य का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो ध्यान रखें। इस सप्ताह करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के विषय में विचार करेंगे, लेकिन उचित समय का इंतजार करना होगा। इस दौरान आपको घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने पर बड़ी धन-राशि खर्च करनी पड़ सकती है। सप्ताह के बीच में आपकी चिंता बढ़ते खर्च के साथ अपनी सेहत को लेकर रहेगी।
तुला राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वालों को बात-व्यवहार में सावधान रहने की जरूरत है। खूब-सोच समझकर ही वादा करें वर्ना उसे पूरा करने में परेशान हो सकते हैं। इस सप्ताह जिम्मेदारी से भागने की बजाय उसे निभाने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत में आपको पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गये धन का विशेष लाभ होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों 1 अक्टूबर तक का समय गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर और कारोबार से जुड़ी शुभ सूचना मिल सकती है। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते नजर आएंगे, जिससे आपके भीतर आत्मविश्वास पैदा होगा। सप्ताह के शुरुआत में प्रभावी व्यक्ति की मदद से जीवन का बड़ा तनाव दूर होगा। संतान पक्ष से जुड़ी कोई उपलब्धि मान-सम्मान का कारण बनेगी। पेशे में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। समाज में व्यक्तिगत साख में इजाफा होगा। सप्ताह के आखिर में समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पर्यटन का कार्यक्रम बनेगा।
ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Aries October 2023: अक्टूबर में ऐसे बीतेंगे मेष राशि वालों के दिन, व्यापार और नौकरी पर ये हैं सितारों के संकेत
ये पढ़ेंः Monthly Horoscope Taurus: राहु केतु वृषभ राशि वालों के साथ करेंगे खेल, दुखद समाचार मिलने की आशंका
गुरु की राशि धनु के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और करियर में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो बेहतर ऑफर आ सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से अच्छी जगह पर नौकरी लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों की तरह व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस सप्ताह अपने गुडलक का लाभ उठाएंगे। शुरुआत से कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं सुखद और लाभप्रद होंगी। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए एक अक्टूबर तक का समय जीवन से जुड़ा कदम उठाने से पहले सोचने समझने की मांग करता है। इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में शार्टकट अपनाने से बचें वर्ना नुकसान हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। वे काम में बाधा डालने या फिर आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इस अवधि में सीनियर से मनचाहा सहयोग नहीं मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह चुनौती भरा रह सकता है।
कुंभ राशि
1 अक्टूबर तक का समय कुंभ राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा है। इस सप्ताह आपके काम कभी बनते तो कभी बिगड़ते नजर आएंगे। शुरुआत में परिवार के सदस्यों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर अनबन हो सकती है। यह समय संबंधों और सेहत दोनों की दृष्टि से अच्छा नहीं है। स्वजनों से उम्मीद से कम सहयोग मिलेगा तो खराब सेहत चिंता का कारण बनेगी। यदि व्यवसाय से जुड़े हैं तो बगैर सोचे-समझें धन निवेश से बचें।
मीन राशि
आने वाले छह दिन मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य को लिए हुए हैं। इस सप्ताह आपका बड़ा सपना पूरा हो सकता है, जिसके चलते आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यदि आप अपने रोजी-रोजगार को लेकर भटक रहे हैं तो आपकी यह चिंता दूर हो सकती है और आपको किसी जगह से बहुत अच्छा ऑफर आ सकता है। वहीं पहले से नौकरी कर रहे लोगों की साख कार्यस्थल पर बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में उन्हें अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। यदि किसी योजना या फिर मार्केट में आपका पैसा फंसा हुआ है तो वह मिल जाएगा।