राशिफल

Weekly Horoscope 8 To 14 December: मिथुन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, साप्ताहिक राशिफल में जानें किसकी आमदनी रहेगी अठन्नी और खर्चा रूपैया

Weekly Horoscope 8 To 14 December 2024: नया सप्ताह 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है, इस हफ्ते आपकी आमदनी, खर्च, करियर और पारिवारिक सामाजिक स्थिति की चिंता सता रही है तो साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए अपने हर सवाल का जवाब (Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya)..

जयपुरDec 08, 2024 / 11:08 am

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 8 To 14 December 2024: साप्ताहिक राशिफल 8 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024

Weekly Horoscope 8 To 14 December 2024: ग्रह गोचर का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है, हाल ही में शुक्र गोचर हुआ है और बुध अस्त अवस्था में हैं। इन सब बातों का जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं, इस सप्ताह आपका करियर, आर्थिक जीवन कैसा रहेगा (Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya)।

साप्ताहिक मेष राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मेष राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार इस सप्ताह मेष राशि वालों की आमदनी कम और खर्च अधिक रहेंगे। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। यदि आप व्यवसायी हैं तो इस सप्ताह कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा अपेक्षा से कम फल देगी। हालांकि ऐसी स्थिति धीरे-धीरे बदलेगी। सप्ताह के आखिरी भाग में कारोबार फिर पटरी पर लौटेगा। यदि नौकरीपेशा हैं तो पूरे सप्ताह अपने काम को समय पर और बेहतर तरीके से करना होगा।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह का पहला भाग पारिवारिक जीवन के हिसाब से थोड़ा मुश्किल समय वाला है। इस समय प्रियजनों के साथ या किसी व्यक्ति के साथ मतभेद हो सकता है, लेकिन उत्तरार्ध तक किसी वरिष्ठ व्यक्ति के जरिए सभी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और रिश्ते पटरी पर लौट आएंगे। सप्ताह के आखिर में आप कोई बड़ा पारिवारिक निर्णय ले सकते हैं। यह समय प्रेम संबंध के लिए अनुकूल रहेगा।

स्वास्थ्य राशिफलः दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मेष राशि वालों को सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। कामकाज की अधिकता और दिनचर्या सही नहीं होने से शारीरिक और मानसिक थकान से जूझना होगा। सेहत संबंधी दिक्कतों को नजरंदाज न करें वर्ना अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। रोज राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें, जीवन की हर परेशानी दूर होगी।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः आपकी राशि वृषभ है तो नए सप्ताह में आपको जीवन के हर क्षेत्र में कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले खूब सोच-विचार करना होगा। इस समय जल्दबाजी में किए गए निर्णय से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।
8 से 14 दिसंबर के बीच आपकी आय के मुकाबले खर्च अधिक होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष को पूरा करने या किसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। इस दौरान आय में अवरोध आने और खर्च की अधिकता के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है।

सप्ताह के पहले भाग में सोचे हुए कार्य धीमी गति से पूरे होंगे। कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने सीनियर और जूनियर दोनों के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा। वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन के लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह किसी को पैसा उधार देने से बचें वर्ना वह फंस सकता है।

पारिवारिक जीवनः दिसंबर के दूसरे सप्ताह में क्रोध में आकर और भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें। जो भी फैसला करें सोचसमझकर करें। परिश्रम और प्रयास के अनुरूप कार्यों में सफलता न मिलने से मन थोड़ा दुखी रहेगा। हालांकि सुखद पहलू यह है कि इस दौरान आपके अपने आपके साथ पूरी तरह से खड़े रहेंगे। श्रीसूक्त का पाठ करें।

Love Marriage: देवता और ऋषि भी करते थे लव मैरिज, जानें मनुस्मृति में कितने तरह के विवाहों का जिक्र

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है।
यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन खरीदने बेचने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह मनोकामना पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति पाने की अड़चन दूर होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा।
आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी और पहले से कार्यरत लोगों का मनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या प्रमोशन की मनोकामना पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके पद और कद में वृद्धि के योग बनेंगे। आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे। उसमें आपको यथोचित प्रगति और लाभ होगा।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में अचानक से पिकनिक-पर्यटन के योग बनेंगे। इस दौरान की जाने वाली यात्रा सुखद साबित होगी। रिश्ते-नाते के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है। इस सप्ताह घर-परिवार में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे।
परिजनों के साथ अधिक समय व्यतीत होने के कारण पारस्परिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपकी लाइफ में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है।
पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर मिलेगा। लक्ष्मीनारायण की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 8 से 14 दिसंबर का सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला है। इस हफ्ते कर्क राशि के लोगों को जोखिम लेने से बचना चाहिए और अपनी वाणी, व्यवहार में नियंत्रित रखना चाहिए क्योंकि ये आपके लाभ हानि का कारण बन सकते हैं।
यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों और अधीनस्थों को मिलाजुलाकर काम करना चाहिए। यह पूरा सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए मध्यम रहने वाला है। कार्यालय में लोगों की बातों को तूल देने की बजाय लक्ष्य पर फोकस करें।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो कारोबार से जुड़ी कोई भी बड़ी डील या उससे संबंधी कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। कागज संबंधी कार्य पूरा करके रखें वर्ना बेवजह परेशानी होगी।

पारिवारिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते के लिहाज से सप्ताह की शुरुआत निजी संबंधों की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल हो सकती है।

इस दौरान किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचें वर्ना वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार आ सकती है या फिर वह टूट सकता है। प्रेम संबंध में भूलकर भी किसी भी प्रकार का दिखावा न करें वर्ना यह बदनामी का कारण बन सकता है। शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

Shaniwar ke Upay: इस देवी के उपाय से सीधे हो जाएंगे सारे ग्रह, आपकी लाइफ में आ जाएगी सुख शांति

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रविवार से शनिवार का सप्ताह आपके लिए गुडलक लिए हुए है। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे हैं तो आपको इस सप्ताह मनचाही नौकरी या फिर आय के साधन की प्राप्ति हो सकती है।
यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा या फिर कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। विदेश यात्रा और वहां से जुड़े कार्यों में धन लाभ के योग बनेंगे। यइ सप्ताह सिंह राशि के लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़े अवसर लाएगा।

इस सप्ताह आपका सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ जुड़ाव होगा और उनकी मदद से लंबे समय से अटके कार्यों को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। व्यक्ति विशेष की मदद से आपको लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा।
नौकरीपेशा व्यक्ति इस सप्ताह कठिन परिश्रम से कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित करने में सफल होंगे। यदि आप समाजसेवा या राजनीति से जुड़े हैं तो आपके कद और पद में वृद्धि होगी। समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।

पारिवारिक जीवनः रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपकी बढ़िया ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सप्ताह के आखिरी भाग में लाइफ पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है।

स्वास्थ्य राशिफलः 8 से 14 दिसंबर के सप्ताह में सिंह राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। इस सप्ताह भगवान श्री विष्णु को तुलसी और गुड़ का भोग लगाकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 8 To 14 December: तुला, कुंभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक ला रहा नया वीक, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल रविवार से शनिवार के अनुसार दिसंबर का दूसरा सप्ताह आपके लिए मध्यम है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सोचे कार्यों को पूरा करने में कुछेक अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। स्वजनों से मनचाही मदद न मिल पाने और मनमुताबिक रिजल्ट न मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

नौकरीपेशा लोगों के लिए 8 से 14 दिसंबर के समय में कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रह सकती हैं। कार्य और जिम्मेदारियों में अचानक से बड़े बदलाव का अनुभव करना पड़ सकता है। इस दौरान उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बेहतर बनाए रखने पर स्थितियां आपके अनुकूल हो सकती हैं।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना चाहिए। साथ ही साथ नियमों और प्रक्रियाओं के उल्लंघन से बचना चाहिए वर्ना बेवजह की परेशानियों से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह संतान पक्ष से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं। हालांकि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर का साथ संबल प्रदान करेगा।

स्वास्थ्य जीवनः सप्ताह का पूर्वार्ध आत्मीय संबंध और सेहत दोनों ही दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल है। इस दौरान मौसमी या कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। इसके कारण शारीरिक कष्ट मिल सकता है। इस सप्ताह वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतें वर्ना चोट लगने की आशंका बनी रहेगी। भगवान श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 8 To 14 December: मिथुन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, साप्ताहिक राशिफल में जानें किसकी आमदनी रहेगी अठन्नी और खर्चा रूपैया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.