राशिफल

Weekly Horoscope (13 to 19 October): मेष, मिथुन समेत 4 राशि वालों के करियर को लगेंगे नए पंख, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: नए सप्ताह में ग्रह गोचर का लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा। नए सप्ताह में आपका करियर कैसा रहेगा, आर्थिक जीवन, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 13 से 19 अक्टूबर 2024 (Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya)

जयपुरOct 13, 2024 / 06:30 pm

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2024

Weekly Horoscope 13 to 19 October 2024: 9 अक्टूबर को गुरु वक्री हो चुके हैं, 10 अक्टूबर को बुध गोचर तुला राशि में हो चुका है। वहीं 13 अक्टूबर को शुक्र गोचर वृश्चिक राशि में हो चुका है। इन सभी राशि परिवर्तन का नए सप्ताह में सभी राशि के लोगों पर असर पड़ेगा। आने वाले सप्ताह में मेष से कन्या राशि वालों का भविष्य कैसा रहेगा। यह जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या (Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya) …

साप्ताहिक राशिफल मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल मेष राशि के अनुसार 13 से 19 अक्टूबर के हफ्ते में मेष राशि वालों के लिए कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल रहेगा। यहां आपके काम की की प्रशंसा होगी और किसी काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो मन मुताबिक रोजगार मिल सकता है।
करियर के साथ कारोबार के लिए भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। इस पूरे सप्ताह धन की आवक अच्छी रहेगी। कारोबार तेजी से बढ़ेगा। व्यवसाय के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ और मनचाहा लाभ दिलाने वाली होगी। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के आखिर में आपके सुख-साधन बढ़ेंगे। भूमि-भवन अथवा वाहन आदि की प्राप्ति संभव है।

पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शुभ है। परिवार में एकता बनी रहेगी। भाई-बहनों का पूरा सहयोग और माता-पिता का आशीर्वाद आपको मिलेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे। आपका साथी हर कदम पर आपका साथ देगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।

स्वास्थ्य राशिफलः मेष राशि साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से शानदार है। इस हफ्ते प्रतिदिन मेष राशि वालों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और उनकी चालीसा का सात बार पाठ करना चाहिए।

साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ राशि वालों को नए सप्ताह में भूलकर भी अपना काम किसी दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए वर्ना बात बिगड़ सकती है। सप्ताह के प्रारंभ में अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके कारण बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी।
आपको अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन उधार लेना पड़ सकता है। सप्ताह के आखिर में भूमि-भवन से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं, जिसे निबटाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने मन और क्रोध दोनों पर काबू पाते हुए चीजों को एक-एक कर सुलझाना होगा। वृष राशि के जातकों को अपने वरिष्ठ और शुभचिंतकों की सलाह की अनदेखी करने से बचना चाहिए।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में न सिर्फ काम कामकाज बल्कि घरेलू समस्याओं को लेकर मन चिंतित रहेगा। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न आने दें वर्ना आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में स्वयं के साथ जीवनसाथी की सेहत की भी चिंता आपको सताएगी। प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Guru Vakri 2024: गुरु बृहस्पति चार माह वृषभ राशि में रहेंगे वक्री, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत

साप्ताहिक राशिफल मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल मिथुन राशि के अनुसार 13 से 19 अक्टूबर के सप्ताह में आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। कार्यक्षेत्र आपके अनुकूल रहेगा। सीनियर के सहयोग से आप अपना लक्ष्य समय से पहले पूरा करने में सफल होंगे।
इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद मिल सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय करते हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध तक कारोबार के विस्तार की योजनााएं साकार होती नजर आएंगी। यह समय वृषभ राशि के लोगों के लिए शिक्षा और शोध से जुड़े कार्यों के लिए बेहद अनुकूल है। उन्हें उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिरी हिस्से में यदि आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह तय हो सकता है। इस सप्ताह प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी औरलव पार्टनर के साथ अधिक से अधिक सुखद पल बिता सकेंगे। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो आपकी कोशिश सफल हो सकती है।
परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए विवाह की स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिलेगा। प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः नए सप्ताह के मध्य में कर्क राशि वालों को कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी लेकिन मनोकूल परिणाम देने वाली होगी। इस दौरान नौकरीपेशा व्यक्ति के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इसे पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम करना होगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कारोबार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान किसी भी बड़ी डील को करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें और धन का लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें।

पारिवारिक जीवनः कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में युवा वर्ग गलत संगति का शिकार हो सकता है। यह सप्ताह रिश्ते-नाते की दृष्टि से सामान्य ही रहेगा। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। विपरीत जेंडर के प्रति आर्कषण बढ़ेगा। प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और अपनी सेहत के साथ किसी भी प्रकार खिलवाड़ न करें वर्ना शारीरिक-मानसिक कष्ट होगा।

ये भी पढ़ेंः

Shani ke Upay: इस देवी के उपाय से सीधे हो जाएंगे सारे ग्रह, आपकी लाइफ में आ जाएगी सुख शांति

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह राशि वालों का कार्यक्षेत्र में डंका बजेगा। इष्टमित्रों के सहयोग से आपकी अधिकतर योजनाएं सफल होंगी और आपका यश बढ़ेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और नए संपर्क को बढ़ाने वाली होगी।

नए सप्ताह में सत्ता-सरकार से जुड़े किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपका पेशेवर जीवन बढ़िया रहने वाला है। यदि आप विदेश में करियर या कारोबार को प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह आपको विशेष सफलता मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय विक्रय की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना भी पूरी हो सकती है और आपको इस सौदे में खासा लाभ हो सकता है।

पारिवारिक जीवनः 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के सप्ताह में सिंह राशि वालों की राह में आने वाली अड़चनें दूर होंगी, घर-बाहर दोनों जगह शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। यदि गलतफहमी के चलते किसी के साथ आपके रिश्ते में खटास आ गई थी, इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से वो दूर हो जाएगी और संबंध सामान्य हो जाएंगे।
प्रेम संबंध मजबूत होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ तीर्थाटन संभव है। प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाकर पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें।

ये भी पढ़ेंः
Kab Hai Ahoi Ashtami: कब है अहोई अष्टमी, जानें डेट, मुहूर्त, महत्व और तारों के दर्शन का समय

साप्ताहिक कन्या राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह राशि के लोग यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो कागज संबंधी कार्य समय पर पूरे करके रखना उचित रहेगा। इस दौरान कार्य विशेष को करने को लेकर मन में उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधा डालने और उसे बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं।
अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले भूलकर भी उसका खुलासा न करें। यदि आप अपने व्यवसाय के विस्तार की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह लेना चाहिए। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस सप्ताह किसी के बहकावे में न आएं और न ही किसी काम में झूठ बोलें वर्ना आपको आर्थिक नुकसान के साथ अपमानित होना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसका प्रदर्शन करने से बचें। जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
कन्या राशि स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह नियम-कानून का उल्लंघन न करें और न ही किसी भी कार्य को करते समय शार्टकट अपनाएं अन्यथा वर्ना आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की किसी बुजुर्ग महिला की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा और भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा करें।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 13 to 19 October: दो राशि के लोगों को इस सप्ताह मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानें कौन हैं वो लकी राशियां

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope (13 to 19 October): मेष, मिथुन समेत 4 राशि वालों के करियर को लगेंगे नए पंख, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.