पारिवारिक जीवन
1- इस साल पारिवार में आपसी तालमेल सामान्य रहेगा ।
2- परिवार से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
3- इस साल परिवार के सदस्यों को सफलता धीमी गति से मिलने के आसार है ।
4- कन्या राशि के लोगों को पत्नी, बच्चों सहित सभी का सहयोग मिला जुला रहेगा ।
5- पूरे परिवार सहित कहीं दूर तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं ।
6- घर में हवन पूजा या अन्य मांगलिग आयोजन होंगे ।
आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- करियर और धन की दृष्टि से यह साल आपके लिए भरपूर मान-सम्मान लेकर आ रहा हैं ।
2- पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के साथ थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव भी रहेंगे ।
3- कन्या राशि के राजनीति से जूड़े लोगों के लिए साल 2019 में अच्छी सफलता मिलेगी ।
4- इस साल अगर किसी भी कार्य को जिम्मेदारी से करेंगे तो परिणाम स्वरूप भरपूर लाभ भी मिलता रहेगा ।
5- इस साल आय बढ़ने से धन की बचत भी अच्छी होगी ।
6- अगर व्यापारी वर्ग अपने कारोबार में धन निवेश करेंगे तो व्यापार में अच्छी उन्नति मिलेगी ।
7- व्यापार के संदर्भ में विदेश जाने के प्रबल योग बन रहे रहे ।
8- व्यापार में एक दम से किसी पर भी विश्वास करना हानिकारक हो सकता है ।
वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 सिंह राशि के जातकों प्रेमी युगल एवं वैवाहिक लोगों दोनों के लिए अनेक खुशियां लेकर आ रहा हैं ।
2- हर तरह के रिश्तों में मधुरता भी बनने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम भी बढेगा ।
3- विवाह के योग्य जातकों के साल की शुरूआत में ही विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं ।
4- अधिकतर प्रेमी जोड़े प्रेम विवाह करेंगे ।
5- 2019 में अधिकर अविवाहितों को अपने अनुरूप जीवन साथी की प्राप्ति होंगी ।
शिक्षा
1- साल 2019 में विद्यार्थियों को थोड़े संघर्ष के बाद ही सफलता मिलने के योग हैं ।
3- शिक्षा क्षेत्र से जूड़े व्यक्तियों के लिए इस साल स्थान बदलने के प्रबल योग बन रहे है ।
3- बार बार विषय बदलने के कारण भी मनचाही सफलता नहीं मिल पायेगी ।
स्वास्थ्य
1- कन्या राशि के लोगों के मार्च 2019 तक स्वास्थ की दृष्टि से ठीक समय नहीं है ।
2- ह्रदय रोगियों को अचानक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा ।
3- आपकी संतानों को भी साल भर छोटी मोटी बीमारियां परेशान करेगी ।
4- आपको जन्म देने वाली माता की सेहत का विशेष रूप से फरवरी से लेकर मई 2019 तक ध्यान रखें ।
5- रिस्तेदारी में किसी खास की लम्बी बिमारी के कारण दुखद समाचार मिलने की सम्भावना है ।
उपाय एवं सावधानी
1- कन्या राशि के जातक पूरे साल श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से करें ।
2- रोज उगते हुये सूर्य को अर्घ्य जरूर दें, खासकर घर के बच्चों से अर्घ्य दिलवायें ।
3- विवाह की प्रतिक्षा कर रहे अविवाहित विवाह होने तक हर शुक्रवार लाल या काली गाय को हरा चारा एवं गुड़ जरूर खिलावें ।
3- जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक कोई भी ऐसा निर्णय ना लें जिससे आपकी जान को खतरा हो ।
4- वाहनों का उपयोग बहुत सावधानी से करें ।
5- साल 2019 में मार्च से लेकर मई 2019 तक का समय आपके लिए ठीक नहीं है, इसलिए प्रत्येक कार्य को सावधानी पूर्वक ही करते रहे ।
*****************************