15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weekly Rashifal (21 जून से 27 जून 2021): वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

21 June to 27 June horoscope: कैसा रहेगा वृषभ राशि Taurus Rashifal के लिए Monday to sunday का समय

2 min read
Google source verification
Vrishabh Saptahik Rashifal

Taurus Weekly Horoscope

जीवन का हर दिन कुछ न कुछ बदलाव जरूर लाता है, ऐसे में तकरीबन हर किसी को सुबह से ही चिंता हो जाती है कि जानें आज का दिन कैसा जाएगा? वहीं हर नए सप्ताह को देखकर व्यक्ति ये सप्ताह मेरे लिए कैसा रहेगा के सवाल चिंतित हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद भविष्य के प्रति आशांवित होते हुए पूरे सप्ताह हर दिन जैसे तैसे निकाल ही देता है।

ऐसे में ज्योतिष शास्त्र कई तरीकों से खास हो जाता है, कई लोगों का भी मानना है कि ज्योतिष शास्त्र हमें काफी हद तक ये बता देता है कि इस सप्ताह हमें किससे लाभ होगा व किससे हमें सतर्क रहना है।

ऐसे में यदि इन बातों को याद रखा जाए तो हम किस कारण से दिक्कत में आ सकते हैं, उससे बचकर काफी हद तक रह सकते हैं। साथ ही लाभ की भी संभावना बनी रहती है। लेकिन दैनिक दिन के राशिफल में जहां इन बातों पर कार्य करने के लिए समय कम होता है वहीं साप्ताहिक राशिफल के तहत इस पर अमल करने के लिए काफी समय होता है।

तो चलिए जानते हैं कि ग्रहों की गणना इस सप्ताह (21 June to 27 June 2021) वृषभ राशि वालों के लिए क्या इशारा कर रही है और उसके अनुसार यह समय इनके लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं...

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं अपने मित्रों की सहायता से शत्रुओं को परास्त करने में सक्षम रहेंगे। वहीं घरेलू समस्याओं के बीच समाधान खोजने में कामयाब होने के चलते आपका चित्त शांत रहेगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में आप अपने संबंधों की मदद से लाभ पा सकते हैं। वहीं प्रेम संबंध में खटास के बीच आप अपनी बातचीत द्वारा स्थितियों को बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप नवीन योजना बनाने में सफल रहेंगे, वहीं इस समय आपके बड़े व्यापारी और अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध भी स्थापित होंगे।

सप्ताह के मध्य तक परिस्थितियां अनुकूल तो हो जाएंगी, लेकिन कमीशन से जुड़े कार्य वालों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। वहीं प्रेम संबंधों में जल्दबाजी से भी बचकर रहना होगा। साझेदारी के काम में चीजों को साफ व स्पष्ट रखें।

सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी पुराने परिचित व्यक्ति से मुलाकात के बीच संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। इस समय सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए सचेत रहें। वहीं पुराने संबंधों की भूलकर भी नए संबंध बनाते समय उपेक्षा न करें। इस दौरान लव लाइफ से जुड़े सुखद समाचार मिल सकते हैं।

उपाय: माता गायत्री की नित्य एक माला जप करें।

लकी दिन: रविवार,बुधवार व शनिवार