आज के दिन आपके आत्मविश्वास में बढ़ौतरी होगी। ऐसे में विपरीत परिस्थिति के बावजूद आप उनसे जुझने में किसी तरह का भय महसूस नहीं करेंगे। ऐसे में आज आप अच्छा काम करेंगे। उचित होगा कि आज आप दूसरों पर जल्द विश्वास करने से बचते हुए, सतर्क रहने के साथ ही व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। लंबे समय से रूके कार्यों आज पूरे हो सकते हैं।
उपाय: माता दुर्गा जी के मंदिर जाएं व उनकी एक परिक्रमा करें। साथ ही शुक्र के द्रव्यों जैसे चावल व दही का दान करें।