scriptSurya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें | Surya Gochar 2023: Sun transit on 13 Feb in Aquarius, effects | Patrika News
राशिफल

Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें

ज्योतिषाचार्य अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक इस बार कुंभ राशि में सूर्य का प्रवेश 4 राशियों के लिए विशेष सतर्कता बरतने वाला रहेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों के लिए एक माह का यह समय नहीं है अनुकूल?

Feb 11, 2023 / 11:20 am

Sanjana Kumar

sun_transit_in_february.jpg


Surya Gochar 2023: 13 फरवरी सोमवार को सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देवता का यह गोचर सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर होगा। सूर्य का किसी भी राशि में गोचर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। सूर्य देव का कुंभ राशि में गोचर, कुंभ संक्रांति कहलाता है। मकर संक्रांति की तरह ही शास्त्रों में कुंभ संक्रांति का भी विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिषाचार्य अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक सूर्य का कुंभ राशि में गोचर यानी कुंभ संक्रांति का दिन स्नान-दान के लिए मकर संक्रांति की तरह ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। वहीं किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है। सभी 12 राशियां सकारात्मक या नकारात्मक रूप से इससे प्रभावित होती हैं। इस बार कुंभ राशि में सूर्य का प्रवेश 4 राशियों के लिए विशेष सतर्कता बरतने वाला रहेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों के लिए एक माह का यह समय नहीं है अनुकूल?

कर्क राशि के लोगों को हो सकती है धनहानि Surya Gochar 2023
इस अवधि में यदि आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो समय आपके अनुकूल नहीं है आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं इस अवधि में आर्थिक स्थिति तंग हो सकती है। सेहत के लिए भी फिलहाल समय ठीक नहीं है। वाद-विवाद के योग बन रहे हैं। बेवजह तनाव से जूझना पड़ सकता है। सूर्य के कुंभ राशि में रहने तक इस राशि के लोगों खुद पर नियंत्रण रखने और शांत बने रहने की आवश्यकता होगी।

सिंह राशि वालों के कारोबार पर पड़ेगा असर Surya Gochar 2023
सूर्य के इस गोचर के कारण सिंह राशि के लोगों को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा। सूर्य के इस गोचर के दौरान व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है। मनचाहा परिणाम मिलने में मुश्किल आ सकती है। आपके आत्मविश्वास में भी कमी आएगी। भविष्य की चिंताओं को लेकर तनाव बढ़ेगा। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ किसी बात पर झगड़ा या अनबन भी हो सकती है। इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें। यह एक माह की अवधि अपके लिए थोड़ी सी कठिनाई भरी हो सकती है।

कुंभ राशि में पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन के योग Surya Gochar 2023
सूर्य देव का यह गोचर एक माह तक रहेगा। वहीं कुंभ राशि में पहले से ही शनि मौजूद हैं। इस दौरान आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपको अपने स्वभाव और बोली पर कंट्रोल रखना होगा। कार्यक्षेत्र में अचानक आए बदलावों से परेशान हो सकते हैं। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन के योग हैं। यदि प्रॉपर्टी में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल इस योजना को टाल दें। यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है। धन हानि के योग बन रहे हैं।

मीन राशि वालों की सेहत पर पड़ेगा प्रतिकूल असर Surya Gochar 2023
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का यह समय मीन राशि के लोगों के लिए समय अनुकूल नहीं है। इस अवधि में आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आपको सिरदर्द, आंखों से जुड़ी समस्याएं, सर्दी और खांसी से परेशान होना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको फिजूल खर्च से बचना चाहिए। आपकी आय में कमी हो सकती है और खर्च बढ़ सकते हैं। बेवजह का मानसिक तनाव आपकी परेशानियों को और बढ़ा सकता है, इसलिए शांत रहें, मेडिटेशन करें।

https://youtu.be/ID4Hrn_EE9M

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो