राशिफल

Saptahik Rashifal Tula Se Meen: कुंभ राशि वालों को नए सप्ताह में मिल सकता है शुभ समाचार, साप्ताहिक राशिफल में जाने अपना भविष्य

Saptahik Rashifal Tula Se Meen: आपका करियर नए सप्ताह में कैसा रहेगा, आमदनी अच्छी रहेगी या सामान्य ये सवाल मन में कौंध रहे हैं तो साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में जानिए ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जवाब (weekly horoscope Libra To Pisces)

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 09:02 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal Tula Se Meen 12 to 18 January 2025: साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन राशि

Saptahik Rashifal Tula Se Meen: नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सूर्य गोचर होकर सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। इसके अलावा दूसरे ग्रह भी आपके भाग्य पर जोर डालेंगे। साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में जानिए अपनी साप्ताहिक भविष्यवाणी (Career weekly horoscope)

तुला साप्ताहिक राशिफल ( Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक तुला राशिफल के अनुसार 12 से 18 जनवरी का समय तुला राशि वालों के लिए शुभता लिए है। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत से ही आप हाथ आए अवसर का पूरा लाभ उठाने में सफल रहेंगे। लंबित पड़े काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

किसी कार्य विशेष की शुरुआत करते समय सकारात्मक फल की प्राप्ति से आपके भीतर उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। सप्ताह के बीच में करियर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसमें लोगों का समर्थन मिलेगा। अपने काम को लेकर अधिक सकारात्मक रहेंगे और कार्य विशेष में मिलने वाली सफलता आपको अधिक उत्साहित रखेगी। इस समय व्यवसाय बढ़ेगा। कारोबार से जुड़ी रणनीति सफल होगी। कई स्रोतों से धन आएगा, संचित धन बढ़ेगा।

पारिवारिक और लव राशिफलः नया सप्ताह लव के मामले में भी गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह तुला राशि वाले किसी विपरीत जेंडर के व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे। इस सप्ताह अपने साथी के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे। रोमांस की दृष्टि से यह सप्ताह खुशी प्रदान करेगा। यदि आप सिंगल हैं तो आपकी वाणी, व्यवहार और पर्सनॉलिटी से प्रभावित होकर कोई व्यक्ति आपसे जुड़ने का प्रयास कर सकता है। इस सप्ताह श्रीसूक्त का पाठ करें, लाभ होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी से 18 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला है। इस सप्ताह आपको कभी चीजें अनुकूल तो कभी प्रतिकूल रहेंगी। वृश्चिक राशि के लोगों को ऊर्जा, समय और धन का प्रबंधन करके चलना होगा। इस सप्ताह आप धन आने से पहले ही उसके खर्च की योजनाएं बना कर रखें।

वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने करियर-कारोबार में खूब सोच-समझकर काम करने की जरूरत रहेगी। यदि आप इस सप्ताह कोई कारोबारी डील करने की सोच रहे हैं तो आपको उसे करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। कुल मिलाकर धन का लेनदेन और निवेश करते समय सतर्क रहना होगा।

सप्ताह के बीच में आपका अचानक से अनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या फिर कार्यक्षेत्र में अनचाही जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान कड़ी मेहनत और प्रयास करने के बाद भी अपेक्षा से कम फल मिलेगा, इससे तनाव रहेगा। वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए। सप्ताह के आखिरी भाग में आप भविष्य की योजनाओं पर काम करने का प्रयास करेंगे।

पारिवारिक जीवनः वृश्चिक राशि फैमिली लाइफ के अनुसार नया सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम के लिहाज से सामान्य रहने वाला है। जीवन के कठिन समय में आपके अपने मददगार साबित होंगे। प्रेम संबंध में संवाद बनाए रखें और किसी भी गलतफहमी को न पनपने दें। सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 12 To 18 January: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य

साप्ताहिक धनु राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक धनु राशिफल 12 से 18 जनवरी 2025 के अनुसार नया सप्ताह धनु राशि वालों के लिए राहत भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको बीते कुछ समय से चली आ रही समस्या का समाधान मिल जाएगा।

यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। इस सप्ताह संगी-साथी मददगार साबित होंगे। नए लोगों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। सहकर्मी, सहयोगी, कर्मचारी, रिश्तेदारों के साथ अच्छा रिश्ता रहेगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध का समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह बॉस आप पर मेहरबान होकर कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। बेरोजगार लोगों को रोजगाार मिल सकता है। पहले से कार्यरत लोगों का मनचाहे स्थान पर तबादला हो सकता है।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के बीच में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और लाभप्रद साबित होगी। इस सप्ताह अतिरिक्त आय अर्जित करने और संचित धन में वृद्धि करने में भाग्य का साथ मिलेगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप भविष्य की योजना पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अत्यंत ही शुभ साबित होगा।

पारिवारिक जीवनः नया सप्ताह धनु राशि वालों के प्रेम संबंध में अनुकूलता लिए हुए है। इस समय घर-परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर मिलेंगे। संतान पक्ष की उन्नति से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope January 2025: जनवरी 2025 में कई राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, आ जाएंगे अच्छे दिन

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार मकर राशि के लोगों के लिए नया सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपके काम कभी तेजी से बनेंगे तो कभी अटकते हुए नजर आएंगे। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। इस दौरान आपका पूरा फोकस अपने करियर-कारोबार को चमकाने पर रहेगा।

अच्छी बात यह है कि नए सप्ताह में मकर राशि वालों को स्वजनों के साथ सौभाग्य का भी साथ मिलेगा। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।हालांकि ऐसा करते समय आपको किसी दूसरे पर निर्भर रहने की बजाय अपने काम को खुद से करने का प्रयास करना चाहिए वर्ना धोखा खा सकते हैं। सप्ताह के बीच में अचानक से लंबी यात्रा पर निकलना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं। जिसे सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के आखिर में घर-परिवार की स्थितियों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस दौरान भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
माता-पिता की तरफ से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिलने से मन दुखी रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए कामकाज की व्यस्तता के बीच कुछ समय जीवनसाथी के लिए निकालना होगा।

स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में मकर राशि वालों को यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखना होगा वर्ना परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत आपकी चिंता का विषय बनेगी। शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
ये भी पढ़ेंः जनवरी 2025 मासिक राशिफल- तुला से लेकर मीन का राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल ( Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी 2025 के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि वालों को मध्यम फल देगा। इस सप्ताह आपको अपने धन, समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलने की जरूरत होगी। कुंभ राशि के लोगों को पूरे सप्ताह धन लेनदेन में सावधानी रखनी होगी।

अपने कागजी काम समय पर निबटाएं और किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे भली-भांति पढ़ें। जल्द पैसा कमाने के लिए शार्टकट अपनाने से बचें। इसी प्रकार कारोबार से जुड़ी कोई डील करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।

यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो नए सप्ताह में शुभ समाचार मिल सकता है है। सप्ताह के आखिर में कार्यक्षेत्र में आमूलचूल बदलाव हो सकता है। हालांकि यह बदलाव आपके पक्ष में जाएगा और आपको मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के बीच में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस हफ्ते स्वजनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी नए सप्ताह न करें। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर मिलेंगे।

स्वास्थ्य जीवनः सप्ताह के आखिर में में आपको मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह किसी भी शारीरिक पीड़ा की अनदेखी न करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 12 से 18 जनवरी 2025 के अनुसार नया सप्ताह मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको बेहद सधे हुए कदमों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। यदि आप करियर और कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं तो गंभीरता से विचार कर लें, विशेषज्ञों और अनुभवी लोगों का परामर्श लें।

सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटे-छोटे कार्यों के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। काम में रूकावटें भी आ सकती हैं। मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में शार्टकट अपनाने और नियम-कानून को तोड़ने से बचना होगा वर्ना धन के साथ मान हानि होने की आशंका बनी रहेगी।

सप्ताह के आखिरी भाग में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। अगले 7 दिन वाहन सावधानी से चलाएं। मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह दूसरों की मदद करते समय अपने आवश्यक कार्य की उपेक्षा करने से बचना होगा वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में स्वजनों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन खिन्न रहेगा। सप्ताह के बीच में भौतिक सुख में कमी आ सकती है। रिश्ते-नाते को मजबूत बनाने के लिए स्वजनों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें। कठिन समय में आपका लव अथवा लाइफ पार्टनर काफी मददगार साबित होगा। शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal Tula Se Meen: कुंभ राशि वालों को नए सप्ताह में मिल सकता है शुभ समाचार, साप्ताहिक राशिफल में जाने अपना भविष्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.