राशिफल

Saptahik Ank Rashifal 15 to 21 October: अपने मूलांक से जानिए कैसे रहेंगे अगले सात दिन, देखिए किसे हो रहा धन लाभ, किसे मिल रही नौकरी

Saptahik Ank Rashifal 15 to 21 October के अनुसार आने वाले सात दिन कुछ मूलांक के जातकों के लिए बेहद शुभ हैं, इन पर ग्रहों की कृपा बरस रही है, जिससे व्यापार से नौकरी तक में खुशियां बरस रहीं हैं और कुछ के लिए अगले सात दिन बेहद मुश्किल रहने वाले हैं तो साप्ताहिक अंक ज्योतिष से अपनी बर्थ डेट से जानें कि आपके लिए कैसे रहेंगे अगले सात दिन..

Oct 14, 2023 / 06:19 pm

Pravin Pandey

साप्ताहिक अंक राशिफल 15 से 21 अक्टूबर 2023

ऐसे जानिए अपना मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसूर किसी शख्स का जन्म जिस भी तारीख को हुआ है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह उसका मूलांक कहलाता है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का जन्म यदि किसी महीने की 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2+9 = 11= 1+1= 2 होगा।

ये हैं आपके मूलांक के स्वामी ग्रह
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 पर ग्रहों के राजा सूर्य का स्वामित्व है, जबकिमूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। वहीं अंक 3 देव गुरु बृहस्पति का अंक है, जबकि अंक 4 का राजा राहु है। वहीं अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। अंक के 6 राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। वहीं अंक 9 मंगल देव का अंक है। इन ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन की परिस्थितियों में भी परिवर्तन होते रहते हैं।
मूलांक 1
साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार ऐसे जातक जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है, ऐसे जातकों के लिए अगले सात दिन बेहद शानदार हैं। इस सप्ताह जातकों के दोस्ताना स्वभाव और पार्टनर के प्रति प्रतिबद्धता से साथी से रिश्ता मजबूत होगा और जीवन खुशियों से भरा होगा। वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह हफ्ता अच्छा रहने वाला है। इन परीक्षाओं में आपको सफलता मिल सकती है। पढ़ाई में अगले सात दिन अपका रूख पेशेवर रहेगा, जिसका सकारात्मक फल भी मिलेगा। वहीं पेशेवर जीवन की बात करें तो इन जातकों को सरकारी नौकरी से जुड़े नए अवसर मिल सकते हैं। आपको सरकार या उच्च अधिकारियों से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर नई ऊर्जा से लबरेज नजर आएंगे और आपके भीतर मौजूद नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी। आप दूसरों के सामने खुद को टीम लीडर के रूप में उजागर करने में सक्षम होंगे। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से यह हफ्ता अनुकूल है। इस दौरान आपकी शारीरिक शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी रहेगी और इसे बनाए रखने के लिए आपको संतुलित भोजन और व्यायाम और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ेंः Solar Eclipse October: 178 साल बाद सूर्य ग्रहण पर दुर्लभ योग, तीन राशियों के लिए है बेहद खास, चमक जाएगी किस्मत

मूलांक 2
Weekly Numerology के अनुसार ऐसे लोग जिनकी बर्थ डेट 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है, यानी जिनका मूलांक 2 है, ऐसे लोगों को 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक के समय में पार्टनर पर किसी बात को लेकर दबाव डालने या उनके साथ बहस में पड़ने से बचना होगा। साथ ही उन हालातों को समझना होगा जिनसे आपका साथी गुजर रहा है। इस समय पार्टनर की वफादारी पर संदेह न करें और उन्हें थोड़ा समय दें। वहीं, शिक्षा की बात करें तो मूलांक 2 के जातकों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि इस समय मन भटक सकता है। इससे असफल हो सकते हैं। इसके अलावा 15 से 21 अक्टूबर का समय व्यापार करने वाले जातकों के लिए बहुत अनुकूल है, क्योंकि आपकी रणनीतियां और प्रयास आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो इस दौरान आपको कार्यस्थल पर सराहना नहीं मिलेगी। इससे प्रमोशन या इन्क्रीमेंट पाना आपके लिए संभव नहीं होगा। वहीं, इस सप्ताह मूलांक 2 के लोगों को गर्मी की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस मूलांक की महिलाओं को हार्मोंनस या मीनोपॉज से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है। साथ ही सर्दी और खांसी की परेशानी हो सकती है।
मूलांक 3
साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अक्टूबर के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, यानी जिनका मूलांक 3 है, वे लोग इस सप्ताह नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन आपको बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए भावनाओं में बहने से बचना होगा। हालांकि इस समय आपके लिए जरूरी होगा कि साथी के साथ रिश्ते में प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखें, जिससे आपका रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल बन सके। वहीं यह हफ्ता उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा रहेगा जो उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं। इस अवधि में आपके मन में चल रही कंफ्यूजन का अंत होगा। वहीं, मूलांक 3 के वे लोग जो टीचर, गुरु, धर्म गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और इन्वेस्टमेंट बैंकर आदि हैं, उन्हें इस अवधि में नौकरी के माध्यम से लाभ मिल सकता है। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। साथ ही काम में क्षमता भी बढ़ेगी, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनका मान सम्मान बढ़ेगा और अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। वहीं इस सप्ताह आप धार्मिक और शारीरिक गतिविधियों में समय बिताएंगे जिसका सकारात्मक असर आपके शरीर और मन पर होगा।
मूलांक 4
साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार यदि शख्स की बर्थ डेट 4, 13, 22, 31 तारीख है यानी मूलांक 4 है तो ऐसे लोग इस समय अपने आप में ही खोये रह सकते हैं, इस दौरान मूलांक 4 के लोग पार्टनर का भी अनादर कर सकते हैं या फिर उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं। जिससे कपल्स में बहस हो सकती है। इस समय आपके अहंकार से रिश्ता बिगड़ सकता है। वहीं यदि आप उच्च शिक्षा या विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर का समय आपके अनुकूल नहीं है। पढ़ाई से मन भी भटक सकता है। इस समय पढ़ाई से जुड़ा निर्णय लेने का समय नहीं है। पढ़ाई में सफलता के लिए आपको बहुत अधिक प्रयास करने होंगे। वहीं, इस मूलांक के नौकरीपेशा जातकों के लिए दबदबा कायम करना मुश्किल हो सकता है। साथ ही वरिष्ठों द्वारा आप पर काम का बोझ बढ़ाया जा सकता है। संभव है कि इन्हें अपने सहकर्मियों से भी ज्यादा सहयोग न मिले। संभव है कि आपके सहकर्मी आपसे ईर्ष्या करते हों और इस वजह से काम में आपको आगे बढ़ने न दें। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस सप्ताह अच्छा लाभ कमाना आपके लिए संभव नहीं होगा। व्यापार के क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी आपसे ईर्ष्या रख सकते हैं और इससे आपको लाभ कमाने में मुश्किल आ सकती है। इसके अलावा इस सप्ताह तला-भुना और वसा युक्त भोजन करने की वजह से त्वचा से जुड़े रोग हो सकते हैं।
मूलांक 5
Weekly Numerology के अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 5, 14 और 23 तारीख है, यानी जिनका मूलांक 5 है, उन जातकों का इस सप्ताह पार्टनर के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा। इससे आपके और पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़ सकती हैं। आप साथी के साथ परिवार में होने वाले किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं और आप खुश नजर आएंगे। वहीं 15 से 21 अक्टूबर के समय फाइनेंशियल एकाउंटिंग, कॉस्टिंग और मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा। इन विषयों की पढ़ाई के दौरान आपको मान-सम्मान मिलेगा। इधर, मूलांक पांच के वे जातक जो नौकरी और व्यापार दोनों कर रहे हैं, उन्हें दोनों कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही आय में बढ़ोतरी होगी। अगर आप नौकरी करते हैं तो आप करियर में आगे बढ़ने में और जो काम आप कर रहे हैं उसमें मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं। साथ ही आप अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हो सकते हैं। इस दौरान आपकी क्षमताओं और योग्यताओं में वृद्धि होगी, जिससे वरिष्ठ आपकी सराहना कर सकते हैं। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, वह जो भी काम करेंगे उसमें तर्क ढूंढ़ते हुए नजर आएंगे और इसे अपने व्यापार में लागू करके अच्छा मुनाफा कमाने में भी सक्षम होंगे। साथ ही इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Video: बच्चे के कल्याण के लिए उसे कौन सा पहला मंत्र सिखाएं ?

0:00
मूलांक 6
साप्ताहिक अंक राशिफल 15 से 21 अक्टूबर के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है, यानी जिसका मूलांक 6 है। ऐसे लोगों को इस सप्ताह पार्टनर की सेहत पर ध्यान देना होगा, क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके रिश्ते को भी खराब कर सकती है। मूलांक 6 के जिन जातकों का संबंध डिजाइनिंग, आर्ट्स, रचनात्मकता, अभिनय या स्टेज आदि से है, वे इस अवधि में रचनात्मक रहेंगे। यह समय एक्टर्स, थिएटर आर्टिस्ट, एंकर, स्टेज परफॉर्मर आदि के लिए अच्छा है। इस सप्ताह आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे। वहीं, आंखों और हड्डियों से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मूलांक 7
साप्ताहिक मूलांक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है, यानी जिनका मूलांक 7 है, ऐसे लोगों को अपने गुस्से और अहंकार को लेकर सावधान रहने की जरूरत होगी वर्ना इससे वैवाहिक जीवन पर असर पड़ सकता है। रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के लिए आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी। आप बातचीत के माध्यम से अपना रिश्ते को दोस्ताना बना सकते हैं। जिन जातकों का संबंध पॉलिटिकल साइंस, ह्यूमन राइट्स, इतिहास आदि से हैं, वह इस अवधि में तरक्की हासिल करेंगे। लेकिन, इन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इस वजह से आप उन लक्ष्यों को पाने में चूक भी सकते हैं। हालांकि, पेशेवर ढंग से पढ़ाई करने से सफलता मिलेगी। वहीं, अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही सहकर्मी भी आपके लिए अड़चनें पैदा करने का काम कर सकते हैं। यदि आप काम में अच्छे परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको काम योजना बनाकर करना होगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें ज्यादा लाभ कमाने के लिए कम लागत पर काम करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि आपको त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी या फिर सनबर्न की समस्या परेशान कर सकती है। इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रह सकती है।
मूलांक 8
साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनकी बर्थ डेट 8, 17 और 26 तारीख है यानी जिनका मूलांक 8 है, उन लोगों को पार्टनर के साथ अनचाहे विवाद का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मूलांक 8 के छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है जिसकी वजह एकाग्रता की कमी हो सकती है। इस मूलांक के जो जातक नौकरीपेशा हैं वह इस अवधि में अपनी मौजूदा नौकरी और कार्यस्थल के माहौल से असंतुष्ट हो सकते हैं। संतुष्टि और बेहतरी की तलाश के चलते आप नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको बिजनेस में प्रतिद्वंद्वियों की तरफ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप व्यापार में अच्छा लाभ कमाने और एक लीडर के रूप में उभरने में आप असफल रह सकते हैं। इस समय आप पैरों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते है।
मूलांक 9
Weekly Numerology के अनुसार जिन लोगों का जन्म 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है, यानी जिसका मूलांक 9 है ऐसे लोगों की पार्टनर से इस सप्ताह नहीं बनेगी। वहीं मूलांक 9 के छात्र इस हफ्ते का पूरा-पूरा इस्तेमाल शिक्षा में सुधार करने के लिए करेंगे। इस दौरान आपकी एकाग्रता और समझने की क्षमता काफी अच्छी रहेगी। इन जातकों के लिए यह सप्ताह प्रगति, पदोन्नति और वेतन वृद्धि लेकर आ सकता है। ऐसे में आप कार्यक्षेत्र पर ऊर्जा से भरे दिखाई देंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता की दूसरों के द्वारा तारीफ की जाएगी। यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में आप खुद को एक सफल बिजनेसमैन बनाने में कामयाब रह सकते हैं। वहीं व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिटनेस और ऊर्जा नए स्तर पर पहुंचेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Ank Rashifal 15 to 21 October: अपने मूलांक से जानिए कैसे रहेंगे अगले सात दिन, देखिए किसे हो रहा धन लाभ, किसे मिल रही नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.