वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो थोड़ी ही मेहनत में इतना धन कमा लेते हैं, जितने की उन्होंने स्वयं कभी कल्पना नहीं की होती। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो मेहनत बहुत करते हैं, पैसा भी काफी कमाते हैं, लेकिन फिर भी घर में धन नहीं आ पाता या बरकत नहीं होती या घर में धन नहीं रुक पाता।
कुल मिलाकर दुनिया में कुछ लोगों के पास बहुत सा धन है और कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास बिलकुल नहीं या यूं कहें की उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होता है।
MUST READ : July 2020- इस माह इन दो ग्रहों का परिवर्तन भी रहेगा भारी
ऐसे होगी आपके घर में धन की वृद्धि…
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है कि पैसा घर तक आता है और कहां चला जाता है पता ही नहीं चलता, यानि रुकता नहीं है। जिसके कारण कड़ी मेहनत करने के बाद भी हाथ खाली का खाली रहता है। तो आपके घर में बरकत लाने के कुछ खास उपाय हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं…
सुंदर मिट्टी का बर्तन :
: इस उपाय के तहत एक सुन्दर मिट्टी का बर्तन लाये, उसमे कुछ सोने और चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांध कर डालें।
: उसके बाद उस बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें।
: इस बर्तन को घर के वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें।
: माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में धन से संबंधित परेशानियां नहीं आतीं।
धन लाभ के अवसर तक पहुंचने का उपाय :
: वहीं यदि आपके सामने धन लाभ के अवसर बने हुए हैं, पर आप उन तक नहीं पहुंच पा रहे। तो इसके लिए गोपी चन्दन की नौ डलियां लेकर केले के पेड़ पर टांग दें।
: ध्यान रखें डालियों को पीले धागे से ही बांधना है।
: माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन का आगमन होगा है।
MUST READ : जुलाई 2020 में कौन-कौन से हैं तीज त्यौहार, जानें दिन व शुभ समय
सफ़ेद कपड़े का झंडा :
: इसके तहत शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार के दिन एक सफेद कपड़े का झंडा लें और फिर इसे पीपल के पेड़ पर लगाएं।
: माना जाता है कि ऐसा करने से आकस्मिक खर्चे और हानि की संभावना खत्म हो जाने के साथ ही आकस्मात धन प्राप्ति के संयोग भी बनते हैं।
साबुत मूंग और नमक :
: इस उपाय के तहत एक हांडी में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल भरें।
: जबकि दूसरी हांडी में सवा किलो नमक भरें।
: अब दोनों हांडियों को अपने घर में रख दें।
: यह उपाय बुधवार के दिन करें।
: माना जाता है इसे करने से धन में वृद्धि होती है।
: किसी भी मंदिर में मां देवी लक्ष्मी के समक्ष नौ बत्तियों का दीपक जलाएं।
: दीपक घी का ही होना चाहिए।
: माना जाता है कि आप जिस दिन से यह उपाय शुरु करेंगे, उसी दिन से धन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इन समस्त उपायों के संबंध में पंडित शर्मा का कहना है कि इसमें कुछ ध्यान रखने योग्य खास बातें भी हैं, जो मान्यता के अनुसार इस प्रकार हैं…
: कोई भी दो उपाय एक साथ नहीं करने है। दो उपाय एक साथ करने से उनका फल नहीं मिलता है।
: एक दिन में एक ही उपाय करिए।
: सभी उपाय सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले ही करने हैं।
: यदि संभव हो तो यह उपाय शुक्ल पक्ष में ही करने चाहिए।
: इन सभी उपायों को पूरी श्रद्धा के साथ करें, तभी आपको फायदा पहुंचेगा।