वित्त— घर में छोटे-मोटे बदलाव चार चांद लगा देंगे. घर की सजावट में खासी रकम खर्च कर सकते हैं.
करियर— बिजनेस में आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. प्राइवेट नौकरी में जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड़ सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज का दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. आपको लवमेट से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है. हालांकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है.
स्वास्थ्य— आज आपको सेहत के महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग क्रीम