वित्त— कोई यात्रा कर सकते हैं जोकि आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी।
करियर— साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। दफ़्तर में दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। काम का दबाव हो सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। वैवाहिक सुख के लिए ग़ज़ब का दिन है।
स्वास्थ्य— शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है. ऐसे लोगों को आज कोई दिक्कत हो सकती है।
आज का भाग्यांक 9, शुभ रंग— नीला