राशिफल

Monthly Tarot Reading: फरवरी में तुला, धनु समेत 4 राशियों के बुलंद हैं सितारे, मासिक टैरो कार्ड रीडिंग में पढ़िए धन और करियर की भविष्यवाणी

Monthly Tarot Reading: फरवरी में आपकी किस्मत कैसी है, करियर, आमदनी, लव लाइफ का हाल क्या रहेगा, जानिए फरवरी टैरो कार्ड रीडिंग से, इसे प्रस्तुत कर रहीं हैं अजमेर की टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा (Tarot Horoscope)

भारतJan 26, 2025 / 04:03 pm

Pravin Pandey

Monthly Tarot Card Reading Libra To Pisces: फरवरी टैरो राशिफल तुला से मीन राशि 2025

Tarot Horoscope February: टैरो कार्ड राशिफल फरवरी के अनुसार नए महीने में 4 राशियों की किस्मत बुलंद है। अगले 28 दिन में इन राशियों के लिए आमदनी के नए स्रोत मिलने, करियर में उन्नति, मान प्रतिष्ठा मिलने के संकेत है। मासिक टैरो राशिफल में जानिए अपना भविष्य

तुला मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Reading Libra)

तुला मासिक टैरो राशिफल के अनुसार फरवरी में भूमि और संपत्ति से जुड़े कार्य पूरे होंगे, साथ ही आप नया मकान भी बनवा सकते हैं। कारोबार में गति सामान्य रहेगी। किस्मत का सितारा बुलंद है, नया वाहन खरीद सकते हैं।
दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी। फरवरी में तुला राशि वालों के मान-सम्मान में इजाफा होगा। आपको काम में लंबी दूरी भी तय करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्छी खबर यह होगी कि आपकी सभी यात्राएं आपके लिए लाभदायक साबित होंगी।
तुला राशि वालों के लिए कैसा है फरवरी टैरो कार्ड से जानें

वृश्चिक मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Reading Scorpio)

Monthly Tarot Reading Scorpio: वृश्चिक मासिक टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
विवाह योग्य युवक और युवतियों की मनोकामना पूरी होगी। वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी संतान के बहाने परेशानी ला सकता है। व्यापार में निवेश का दूरगामी परिणाम मिलेगा। इस माह क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए अच्छा होगा कि क्रोध को खुद से दूर ही कर दें।
ये भी पढ़ेंः

February Tarot Horoscope: वृषभ, मिथुन को आर्थिक लाभ, फरवरी टैरो राशिफल में जानें टैरो कार्ड का इशारा

scorpio tarot reading
वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी कैसा रहेगा टैरो कार्ड राशिफल में जानें

धनु मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Card Reading Sagittarius)

Monthly Tarot Reading Sagittarius: फरवरी टैरो राशिफल धनु राशि के अनुसार आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे, आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर बने रहें क्योकि आप जब भी गंभीर रहते हैं तो लाभ पाते हैं। संतान पक्ष और विद्यार्थियों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस महीने संभलकर रहें, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें। कागजी कार्रवाई करते समय कागजों को ध्यान से पढ़ें।

tarot reading dhanu rashi

मकर मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Horoscope Capricorn)

Monthly Tarot Horoscope Capricorn: मकर मासिक टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार इस महीने संभलकर रहने में भलाई है। शत्रु आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर कलह हो सकती है।
फरवरी में शत्रुओ के गुप्त षड्यंत्र से सावधान रहें। सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। इस माह में कुछ पुराने दोस्त आपको मिलेंगे और वह आपकी हर तरह से मदद करेंगे।
Capricorn Tarot Reading
मकर राशिवालों के लिए कैसा रहेगा फरवरी 2025, मासिक टैरो राशिफल में पढ़ें
ये भी पढ़ेंः

Maha Kumbh Snan : क्या संगम का जल घर पर मंगाकर स्नान से मिल सकता है पुण्यफल, पंडित जी से जानिए

कुंभ मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Horoscope Aquarius)

कुंभ टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार यह महीना खुशियों वाला रहेगा। इस समय आपके अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे और जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनको भी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं।
परिवार में शांति बनी रहेगी और इस वजह से आप कार्यों के प्रति एकाग्र रहेंगे। कार्यक्षेत्र तरक्की भी मिलेगी और आमदनी में इजाफा भी होगा। जीवनसाथी संग यात्रा का भी योग बन रहा है।
aquarius tarot

मीन मासिक टैरो राशिफल (Monthly Tarot Horoscope Pisces)


मीन राशि टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार इस साल के दूसरे महीने में कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। लोगों पर भरोसा करने से बचें, भले ही वे आपके कितने भी करीब हों और उनका व्यवहार कितना भी अच्छा हो।
फरवरी में मीन राशि वाले खानपान की आदतों पर काबू रखें। याद रखें मित्रों के बिना कामयाबी मिल पाना आसान नहीं है, इसलिए उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें। टैरो कार्ड रीडिंग का संकेत है कि फरवरी में खर्चों को नियंत्रण में रखने में भलाई है। साथ ही जो भी काम करें, वह प्लानिंग के साथ ही करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Aaj Ka Rashifal 28 January: मिथुन राशि वालों को प्रतियोगी परीक्षा में मिल सकती है सफलता, आज का राशिफल में जानें अपना भाग्य

Masik Rashifal 2025 February: तुला, मकर समेत इन राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है फरवरी, मासिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

February Monthly Horoscope: मिथुन और सिंह की चमकेगी किस्मत, फरवरी राशिफल में जानें अगले 28 दिन का हाल

Today Tarot Horoscope 28 January 2025: मंगलवार को इन 6 राशियों के लोगों का हो सकता है भाग्य उदय, अधूरे कार्य पूर्ण होने की संभावना

Aaj Ka Rashifal 27 January: मेष, वृषभ समेत 8 राशियों को धन लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly love horoscope libra To Pisces: इन 3 राशि वालों के लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर, मिलन की चाहत हो सकती है पूरी

Weekly love horoscope Aries To Virgo: इन 3 राशि वाले प्रेम को लेकर रहेंगे संवेदनशील, लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर

Monthly Tarot Reading: फरवरी में तुला, धनु समेत 4 राशियों के बुलंद हैं सितारे, मासिक टैरो कार्ड रीडिंग में पढ़िए धन और करियर की भविष्यवाणी

Monday Tarot Rashifal 27 January 2025: सोमवार का दिन 6 राशियों को हो सकता है अचनाक धन लाभ, जमीन खरीदने के बन रहे योग

February Tarot Horoscope: वृषभ, मिथुन को आर्थिक लाभ, फरवरी टैरो राशिफल में जानें टैरो कार्ड का इशारा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Tarot Reading: फरवरी में तुला, धनु समेत 4 राशियों के बुलंद हैं सितारे, मासिक टैरो कार्ड रीडिंग में पढ़िए धन और करियर की भविष्यवाणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.