मिथुन मासिक राशिफल व्यापार और नौकरी
मई में आपको मनचाहा परिणाम पाने में समय लगेगा, इसलिए ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी। सभी घरवालों की आपसे ज्यादा अपेक्षा रहेगी। व्यापार में कुछ घाटा हो सकता है वहीं जॉब में नौकरी जाने का डर इस महीने सता सकता है। ऐसे में धैर्य से काम लें। हालांकि आपकी नौकरी पर कोई संकट नहीं आएगा। ऐसे में आप अपने काम पर पूरा ध्यान दें और कुछ भी गलत करने से बचें। साथ ही ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें।मई मासिक राशिफल शिक्षा और करियर
मई मासिक राशिफल शिक्षा और करियर के अनुसार मिथुन राशि के स्कूली बच्चों को इस माह तनाव हो सकता है और इन्हें भविष्य की चिंता सता सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा और उनके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स इत्यादि पूरे हो जाएंगे। इनका अभी-अभी कॉलेज में दाखिला हुआ है तो अध्यापकों की प्रशंसा मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का मन घर के कामों में ज्यादा लगेगा जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। लेकिन बाद में आप अपनी तैयारी को पहले की भांति सुचारू रूप से जारी रखेंगे।मई मासिक राशिफल प्रेम जीवन
जो लोग अविवाहित हैं उन्हें मई में नया जीवनसाथी मिल सकता है। इसलिए सजग रहें और स्वयं के सुधार पर ध्यान दें। विवाहित लोगों को मई में पार्टनर का अच्छा साथ मिलेगा। इससे उनके बीच प्रेम बढ़ेगा। कुछ बातों को लेकर नोकझोंक अवश्य होगी लेकिन वह भी सुलझ जाएगी। यदि आप किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में हैं तो उसमें तनाव होगा। आपके संबंधों में पुरानी बातों के कारण मतभेद होगा और रिश्तों में दरार आएगी। सिंगल लोगों को अपने लिए कोई नया जीवनसाथी मिल सकता है।मिथुन राशि स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार मई में मिथुन राशि के लोग स्वस्थ रहेंगे। हालांकि गर्म मौसम के कारण थोड़ी कमजोरी आ सकती है, इसलिए ठंडी चीजों का सेवन करें और प्रतिदिन योग प्राणायाम का अभ्यास करें। कैंसर के रोगी अपना विशेष ध्यान रखें क्योंकि अचानक से दर्द उठ सकता है। मानसिक रूप से यह माह उतार चढ़ाव वाला रहेगा। कभी आप बहुत खुश होंगे तो अगले ही दिन निराशा का भाव मन में आएगा। ऐसे में रात को पूरी नींद लेने की आदत डालें।
मई माह के लिए मिथुन राशि का शुभ अंक 3 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा। इसलिए मई में अंक 3 और रंग गुलाबी को जीवन में लाएं। इससे जीवन अच्छा चलेगा।