राशिफल

Monthly Horoscope Aries October 2023: अक्टूबर में ऐसे बीतेंगे मेष राशि वालों के दिन, व्यापार और नौकरी पर ये हैं सितारों के संकेत

अक्टूबर महीने में मेष राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा, नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी या आपकी योजनाओं में बाधा आएगी, यह जानना चाहते हैं तो पढ़ें मेष मासिक राशिफल अक्टूबर 2023

Sep 14, 2023 / 06:20 pm

Pravin Pandey

अक्टूबर मेष मासिक राशिफल 2023

पारिवारिक जीवन मेष
अक्टूबर राशिफल के अनुसार इस महीने मन में किसी बात को लेकर आपके मन में कोई शंका रह सकती है। इसको लेकर मेष राशि वालों को अपने परिवारवालों से बात करनी चाहिए, जिससे उसका समाधान मिल जाए। आप अपने घरवालों के प्रति भावुक रवैया भी अपना सकते है। इस महीने माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा और वो आपके लिए कुछ विशेष करने की कोशिश करेंगे। वहीं, अक्टूबर राशिफल मेष के अनुसार इस महीने के तीसरे सप्ताह में आपके दादा-दादी की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए इनका विशेष ध्यान रखें और किसी प्रकार की यात्रा करने से बचें। साथ ही उन्हें घर का बना पौष्टिक आहार दें।
मेष राशि व्यापार और नौकरी
मेष राशि मासिक राशिफल के अनुसार यदि आपने अपना पैसे का भूमि संबंधी क्षेत्रों में निवेश किया है तो अक्टूबर में आपको लाभ मिलने के संकेत हैं। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस माह नए अवसर मिल सकते हैं। मेष राशि वालों के व्यापार में नए समझौते हो सकते हैं। लेकिन किसी भी धन संबंधी निर्णय को लेने से पहले अपनों से बड़ों से विचार-विमर्श कर लें। नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम में समस्या का सामना करना पड़ेगा और किसी सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है। ऑफिस की राजनीति से दूर रहें वर्ना यह नुकसानदायक हो सकता है।
मेष राशि शिक्षा और करियर
स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का मन अक्टूबर में पढ़ाई में कम और खेलकूद में ज्यादा बीतेगा। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट नए आयाम स्थापित करेंगे, उन्हें इस महीने नया सीखने को मिल सकता है। कुछ नया करने के चक्कर में मन शुरू में तो संशय में रहेगा लेकिन धीरे-धीरे इसमें आपको सफलता मिलेगी, जिससे मनोबल भी बढ़ेगा। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपने लिए कुछ ऐसे क्षेत्र मिलेंगे जिनमें उनका भविष्य उज्जवल होगा। किसी भी निर्णय को लेने से पहले भगवान हनुमान के नाम का अवश्य जाप करें।
ये भी पढ़ेंः Kalank Chaturthi: इस दिन चंद्रमा देखने पर लगता है दोष, क्या है निवारण का उपाय और दोष लगने की कहानी

मेष राशि लवलाइफ अक्टूबर
मेष राशि लवलाइफ अक्टूबर के अनुसार यदि आपके विवाह के लिए ज्यादा समय नहीं हुआ है तो आपको अपने पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे घर में खुशियां आएंगी। किसी भी बात को बाहर कहने से बचें और सही समय पर ही दूसरों के साथ साझा करें। वहीं आपकी लवलाइफ के लिए यह महीना श्रेष्ठ है। यह महीना कपल के लिए रोमांटिक और मेमोरेबल रहेगा। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवन मेष राशि
मेष राशि अक्टूबर मासिक राशिफल के अनुसार मेष राशि वाले मानसिक रूप से पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे और मन में नए-नए विचार आएंगे। शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। कुछ छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दें तो आप पूरे माह स्वयं को पहले से ज्यादा ऊर्जावान, शक्तिशाली और उत्साह से भरा महसूस करेंगे।
मेष राशि का लकी नंबर और रंग
अक्टूबर में मेष राशि के जातकों का शुभ अंक 9 और शुभ रंग स्लेटी रहेगा। इसलिए इस महीने स्लेटी रंग और नौ नंबर को प्राथमिकता दें तो लाभ होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope Aries October 2023: अक्टूबर में ऐसे बीतेंगे मेष राशि वालों के दिन, व्यापार और नौकरी पर ये हैं सितारों के संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.