राशिफल

Mithun Masik Rashifal March: मिथुन वालों को मार्च में निवेश रहेगा लाभदायक, जानें क्या हैं भविष्य के संकेत

Mithun Masik Rashifal March: आपकी राशि मिथुन है तो जानें कैसा रहेगा आपके लिए मार्च। मिथुन मासिक राशिफल मार्च 2024 में हम बता रहे हैं कैसा रहेगा मार्च में करियर, पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य

Feb 29, 2024 / 10:55 pm

Pravin Pandey

मिथुन मासिक राशिफल मार्च 2024


आपकी राशि मिथुन है तो मार्च में आपका बच्चों के प्रति प्रेम बढ़ेगा। उनके लिए कुछ विशेष करने का प्रयास कर सकते हैं। इस महीने भाई या बहन में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। घर में सबकुछ सुख-शांति से रहेगा लेकिन कोई इसमें खलल डालने का प्रयास कर सकता है। इसके अलावा मिथुन मासिक राशिफल का संकेत है कि मार्च की शुरुआत अच्छी रहेगी। लेकिन मार्च के अंत में किसी पारिवारिक सदस्य से कहासुनी हो सकती है। ऐसे में यदि आपने धैर्य से काम नही लिया तो स्थिति बिगड़ जाएगी। बड़े बुजुर्ग आपको समझाने का प्रयास करेंगे, उनका मार्गदर्शन बहुत काम आएगा।
मिथुन मासिक राशिफल व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल मिथुन के अनुसार मार्च में आपको व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें नए समझौते होंगे। आर्थिक रूप से स्थिति बेहतर होगी लेकिन अपने बचत के पैसों से कुछ खरीदना भी पड़ सकता है। ऐसे में झिझकें नहीं और एक बार पैसा लगा दें। यह भविष्य लाभ देगा और इसका उचित लाभ भी मिलेगा। मार्च के अंत में बाजार में आपको लेकर गलत धारणा बनेगी और पुराने ग्राहक भी छिटक सकते हैं। अपने कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी या बॉस के साथ कहासुनी हो सकती है। नई नौकरी की तलाश रहेगी और उसमें सफलता भी मिलेगी। हालांकि जब तक नई नौकरी ना मिले तब तक पुरानी नौकरी से त्यागपत्र ना दें वर्ना बात पलट सकती है।

मार्च मिथुन राशिफल के अनुसार यदि आप कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं तो सहपाठियों से मिलकर कुछ नया करने का विचार मन में आएगा। करियर को लेकर चिंता रहेगी और उस संबंध में ऐसा निर्णय ले सकते हैं जो आगे चलकर नुकसानदायक हो। ऐसे में किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपने से बड़ों की राय लें। वहीं कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में सफलता तो मिलेगी लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं होंगे। आप इसके लिए और मेहनत करने का प्रयास करेंगे। स्कूल के छात्र अपनी परीक्षा को लेकर सजग होंगे और कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।

मिथुन प्रेम जीवन मार्च 2024 के अनुसार यदि आप अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो इस माह मिलने का प्लान बन सकता है। हालांकि इसमें कई अड़चनें आएंगी और शायद आप उनसे मिल भी न पाएं। ऐसे में निराश होने की बजाए समझदारी से काम लें। वहीं विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने किसी मित्र की ओर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। घरवाले भी इस रिश्ते को लेकर उत्साहित दिखाई देंगे। शादीशुदा लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनेगा। पार्टनर आपसे खुश रहेगा।

यदि बवासीर की समस्या है तो परेशानी होगी। चौथे सप्ताह में पेट में दर्द रह सकता है। यदि आप बाहर से खाना मंगवा कर खाते हैं तो इस माह घर का बना ही खाना खाएं। माह के मध्य में मन में बेचैनी की समस्या रह सकती है। वैसे तो आप खुश दिखाई देंगे लेकिन मन ही मन कोई बात परेशान कर सकती है।

मार्च के लिए मिथुन राशि का शुभ अंक 8 और शुभ रंग भूरा रहेगा। इसलिए इस महीने भूरे रंग और 8 नंबर को प्राथमिकता दें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Mithun Masik Rashifal March: मिथुन वालों को मार्च में निवेश रहेगा लाभदायक, जानें क्या हैं भविष्य के संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.