जून में व्यापार और नौकरी की स्थिति
जून मेष राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से बेहद शुभ है। इस समय आपको अपने व्यापार में लाभ मिलेगा। हालांकि अपने लाभ को सार्वजानिक करने से बचें क्योंकि आपके शत्रु की नजर आप पर ही होगी। किसी की बुरी नजर से अपने व्यापार को बचाने के लिए प्रतिदिन सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। नौकरी कर रहे मेष राशि के लोगों के लिए इस माह आर्थिक उन्नति के संकेत हैं। उन्हें अपने ऑफिस में कोई बड़ा पद मिल सकता है, जिससे घर में सभी को प्रसन्नता होगी। ऐसे समय में ज्यादा उत्तेजित होने से बचें औ अपने काम पर ध्यान दें।
शिक्षा और करियर जून
मेष राशि वाले छात्रों का जून में पढ़ाई पर ध्यान कम लगेगा। ये इस महीने टीवी-कंप्यूटर इत्यादि पर समय बिताएंगे। इस कारण माता-पिता आपसे निराश रह सकते हैं। आपका अपने पिता से झगड़ा हो सकता है, वे इसको लेकर ठोस निर्णय ले सकते हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को इस माह कई अवसर मिलेंगे लेकिन अनदेखी से अवसर हाथ से निकल जाएंगे। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र किसी नए विषय को खोजेंगे। ये भी पढ़ेंः मूलांक 3 वालों में होती हैं ये कमजोरियां, इसे दूर कर लें तो जीवन में सफलता तय जून मासिक राशिफल प्रेम जीवन
मेष राशि वालों की अपने साथी के प्रति मन में कोई आशंका है तो जून में उसे दूर करने का प्रयास करें वर्ना बात बिगड़ सकती है। जून में आपके जीवनसाथी के प्रति विश्वास को मजबूत करने वाला होगा। इसलिए इस समय का उचित उपयोग करें। जो लोग विवाह की प्रतीक्षा में हैं उनके लिए जून में कई नए अवसर आ सकते हैं लेकिन आपकी अनदेखी से अवसर हाथ से निकल सकते हैं।
जून मासिक राशिफल स्वास्थ्य जीवन
जून में आपको शारीरिक रूप से तो कोई समस्या नहीं होगी लेकिन मानसिक स्वास्थ्य खराब रहने की आशंका है। ऐसे में अपने मन को शांत रखें और कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों का परामर्श करें। सुबह के समय योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। यदि आपको बीपी की समस्या रहती है तो इस माह खाने में कोई ऐसी चीज ना लें जिससे आपका बीपी घट या बढ़ जाए।
मेष राशि का लकी नंबर और कलर
जून माह के लिए मेष राशि का शुभ अंक 1 और शुभ रंग भूरा रहेगा। इस महीने शुभ अंक 1 और शुभ रंग भूरा का इस्तेमाल करें तो मेष राशि वालों को सबसे अधिक लाभ होगा।