करियर— बिजनेस में आज खासा फ़ायदा हो सकता है. काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से आज परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। नौकरी में काम में लगन व उत्साह दिखाएँ।
दांपत्य व प्रेम— रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है, हालांकि अविवाहित युवा सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है।
स्वास्थ्य— ध्यान और योग आपकी सेहत को फ़ायदा पहुँचाएंगे।
आज का भाग्यांक 3, शुभ रंग— केसरिया