कर्क राशिफल करियर 2025 (Cancer Horoscope Career 2025)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नया साल कर्क राशि वालों के करियर के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा है। कर्क राशिफल करियर 2025 के अनुसार साल 2025 आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है। क्योंकि आपको सफलता पाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। हालांकि साल के दूसरे भाग में हालात अनुकूल होंगे।व्यवसाय में लगातार प्रयास से सफलता पाई जा सकती है। इस साल कर्क राशि वालों को कार्यस्थल पर भी चौकस होकर काम करना होगा, किसी शत्रु की नजर आप पर रहेगी। इस समय की गई छोटी से छोटी गलती के भी बड़े परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
वैसे नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से अनुकूल रह सकता है। इस साल पिछले साल रही परेशानियां दूर होने लगेंगी, विशेष रूप से मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे। आपकी बातचीत का तौर तरीका तुलनात्मक रूप से और अच्छा हो सकेगा। लेकिन नौकरी में लापरवाही न करें, नौकरी में हाथ में धोना पड़ सकता है।
वो लोग अपनी जॉब में और अच्छा कर सकेंगे जिनका काम बातचीत से संबंधित है या जो लोग किसी भी तरह की डीलिंग करते हैं जिसमें अच्छी बातें महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं। मार्केटिंग से जुड़े लोग भी अच्छा कर सकेंगे। इस बीच में अप्रैल और मई के महीने काफी शानदार रह सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, अतः भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है। हालांकि भाग दौड़ के अच्छे परिणाम मिलेंगे।
भले इस समय कार्यालय का माहौल या सहकर्मियों का बर्ताव आपके मन के अनुकूल न रहे लेकिन आप उस स्थिति में काम करने के लिए भी स्वयं को तैयार कर सकेंगे। नौकरी में बदलाव इत्यादि के लिए भी नया साल अनुकूल रह सकता है। कुल मिलाकर नया साल पिछले साल की तुलना में नौकरी के लिहाज से काफी हद तक अच्छा रह सकता है और आप राहत भरी नौकरी का आनंद उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Varshik Tarot Rashifal Mesh: मेष राशि वालों के लिए वार्षिक टैरो राशिफल में बड़े संकेत, आय में वृद्धि और बिजनेस में उन्नति के योग
कर्क राशिफल 2025 आर्थिक स्थिति (Cancer Horoscope Career 2025 Financial Condition)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार आर्थिक लिहाज से भी नया साल कर्क राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। वर्ष 2025 की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी। आपको धन कमाने के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको अलग-अलग साधनों से धन कमाने का मौका मिलेगा।देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके कारोबार को दिन दूनी रात चौगुनी सफलता दिलाएगी। आपके आगे धन कमाने के नए-नए रास्ते बनते चले जाएंगे। आप फ्रीलांस या पार्ट-टाइम वर्क के जरिए भी धन कमा सकते हैं, बिजनेस से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। यदि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो वर्ष की शुरुआत में लाभ मिलेगा।
हालांकि मई के बाद परिस्थितियां कुछ बदल सकती है। इस समय आपको हानि की आशंका है। शेयर मार्केट में निवेश कर रहे लोगों के लिए यह समय कुछ खास अच्छा नहीं है, इस समय किसी बदलाव की कोशिश न करें और न ही कार्यस्थल पर कोई लापरवाही करें, ऐसा न हो कि इसके दुष्प्रभाव से नौकरी ही चली जाए। आप इस समय कर्कराशि वालों को धन की कमी भी महसूस होगी।
इस समय व्यवसाय में सफलता पाने के लिए आपको लगातार प्रयास करना होगा। एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। हालांकि तुलना करें तो यह स्थिति बेहतर ही कही जाएगी अर्थात् पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह साल आर्थिक रूप से आपके लिए बेहतर रहेगा। फिर भी छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं।
धन का कारक बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव में बना हुआ है जो आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ कराने का संकेत कर रहा है। इस तरह से हम पाते हैं कि अप्रैल और मई मध्य तक का समय कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकता है।
मई महीने के मध्य के बाद खर्च बढ़ सकते हैं, जिन्हें रोकने की कोशिश जरूरी रहेगी। हालांकि अनुकूल बात यह रहेगी कि यदि इस वर्ष यदि आप लोन लेना चाह रहे हैं तो उसे मामले में की गई भाग दौड़ सार्थक परिणाम दे सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Varshik Rashifal 2025 : करियर में मिलेंगे मौके, पदोन्नति से घर आएंगी खुशियां, मिथुन वार्षिक राशिफल में जानें अपना भविष्य
कर्क राशिफल 2025 पारिवारिक जीवन (Cancer Horoscope Career 2025 Family Life)
कर्क राशिफल 2025 पारिवारिक जीवन के अनुसार नये साल में कर्क राशि वालों को पारिवारिक मामलों में सावधान रहना होगा। क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि ग्रह का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा जो परिजनों के साथ संबंधों में कमजोरी का कारण बन सकता है। इस समय आपकी बातचीत का तरीका कठोर हो सकता है। इसका प्रभाव भी संबंधों पर पड़ सकता है।मार्च के बाद शनि का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। इसलिए पारिवारिक संबंधों में बेहतरी आएगी लेकिन मई मध्य के बाद राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर शुरू हो जाएगा। इसलिए कुछ पारिवारिक सदस्य गलतफहमी के कारण एक दूसरे से दूरी बना सकते हैं। फिर भी तुलना करें तो पिछली समस्याओं के दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। यदि आप आपसी गलतफहमियों से बचेंगे तो नए सिरे से कोई पारिवारिक समस्या नहीं आएगी।
ये भी पढ़ेंः Yoga for look young: 50 की उम्र में भी दिखें यंग और फिट, ट्राई करें ये 5 योगासन
गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों में इस वर्ष सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। आप घर गृहस्थी को सुधारने संवारने और बेहतर करने की कोशिश करके अच्छे परिणाम मिलेंगे। साल के आखिर में आपको घर परिवार के सुख में थोड़ी कमी महसूस होगी। नए रिश्ते बनाने के चक्कर में पुराने रिश्तों को अनदेखा न करें। इस साल पर्सनल लाइफ में तनाव हो सकता है। इससे बचने के लिए कोशिश करें।
गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों में इस वर्ष सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। आप घर गृहस्थी को सुधारने संवारने और बेहतर करने की कोशिश करके अच्छे परिणाम मिलेंगे। साल के आखिर में आपको घर परिवार के सुख में थोड़ी कमी महसूस होगी। नए रिश्ते बनाने के चक्कर में पुराने रिश्तों को अनदेखा न करें। इस साल पर्सनल लाइफ में तनाव हो सकता है। इससे बचने के लिए कोशिश करें।
इस साल आप अपने जीवनसाथी से कुछ भी न छुपाएं और न ही उन्हें धोखा दें। वर्ष 2025 कर्क राशि वालों के लिए रिश्तों में उतार चढ़ाव का समीकरण लाएगा। आपको अपने जीवन के हर रिश्ते को अहमियत देनी होगी तभी आप अच्छा जीवन बिताने में सफल रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Vrishabh Rashi 2025: नव वर्ष 2025 के इन महीनों में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, वृषभ वार्षिक राशिफल में जानें कब मिलेगी सफलता
कर्क राशि लव लाइफ 2025 (Cancer Horoscope Career 2025 Love Life)
वार्षिक कर्क राशिफल लवलाइफ 2025 के अनुसार नया साल लवलाइफ खट्टी-मीठी नोकझोंक कराएगा। वर्ष की शुरुआत ही आपके निजी रिश्तों के लिए थोड़ी कठिन रहने वाली है। क्रोध और अहंकार आपके निजी प्रेम संबंधों में खटास पैदा कर सकता है।साल 2025 की शुरुआत में ही आपके और आपके जीवनसाथी के संबंधों में कड़वाहट आ सकती है, लेकिन फिर भी आपका जीवनसाथी आपका भरपूर साथ देगा। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। इससे आपकी लव लाइफ में बेहतरी आएगी, क्योंकि पुरानी समस्याएं या छोटी-छोटी बातों पर होने वाली नाराजगी अब नहीं हुआ करेगी या बहुत कम हुआ करेगी। हालांकि बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य तक अनुकूल बना हुआ है।
इसके पहले का समय लोगों को लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा। आपको अपनी लव लाइफ अच्छी बनाने के लिए खूब प्रयास करने होंगे। इसमें जरा सी लापरवाही आपके रिश्तों पर भारी पड़ सकती है। कर्क राशि वालों की मैरिड लाइफ के लिए यह समय कुछ खास अच्छा नहीं हैं। आपकी शादीशुदा जिंदगी में यह समय बोरियत और मनमुटाव लेकर आएगा।
इस समय आप दोनों के बीच बेवजह झगड़े, तनाव और कलह बढ़ सकते हैं। आप एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान दें, इससे चीजों को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। आपको एक दूसरे के लिए समय निकालना होगा और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करने होगी, तभी आगे चल कर यह रिश्ता कामयाब होगा। कर्क राशि के लव बर्ड्स के लिए यह साल अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः राशिफल संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कर्क राशिफल शिक्षा 2025 (Cancer Horoscope Career 2025 Education)
कर्क राशिफल 2025 शिक्षा के अनुसार नया साल कर्क राशि वालों की शिक्षा दीक्षा के लिए सामान्य तौर पर बेहतर या काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने वाला है। इस वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति आपके पंचम और सप्तम भाव को देखकर न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले स्टूडेंट्स को भी अच्छे परिणाम देगा।मई के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर कर्क राशि के द्वादश भाव में हो जाएगा। हालांकि सामान्य तौर पर यह कमजोर स्थिति कही जाएगी, लेकिन विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तब भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। साथ ही साथ ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, विशेष रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अच्छा रिजल्ट पाएंगे। क्योंकि बृहस्पति द्वादश भाव में बैठकर आपके चतुर्थ भाव को देखेंगे। हालांकि साल के शुरुआती कुछ महीने अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। लेकिन बाद का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है।
इन सब के बीच सिर्फ एक छोटी सी नकारात्मक बात रह सकती है कि मई के बाद दूसरे भाव में केतु के प्रभाव के चलते घर परिवार का माहौल थोड़ा सा बिगड़ा हुआ रहे। ऐसे में पढ़ाई के लायक माहौल बनाने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। यदि आपने अपने आसपास के माहौल को अनुकूल बना लिया या ऐसे माहौल में होने के बावजूद भी आप अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर पाए तो सामान्य तौर पर नया वर्ष आपकी शिक्षा के लिए अच्छा रहेगा।
इस समय आप अपनी कड़ी मेहनत से अपने कठिन समय को एक उज्ज्वल भविष्य में बदलने में सफल रहेंगे। आपको अपने करियर में किसी भी प्रकार का आलस्य नहीं करना है। आलस्य की भावना आपकी सफलता की राह में बाधा पैदा कर सकती है।
इस साल एजुकेशन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जॉब करने वालों के लिए अनेक अच्छी संभावनाएं आएंगी और आपके करियर को गति मिलेगी। अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी अपनी एजुकेशन के हिसाब से जॉब पाने में सफल होंगे। इस साल आपको नई नौकरी भी मिल सकती है या आपके कार्यस्थल में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है।
ये भी पढ़ेंः Margi Budh effect: इनको कंगाल बना सकते हैं बुध, वृश्चिक राशि से जीवन में लाएंगे उतार-चढ़ाव
वार्षिक राशिफल 2025 कर्क राशि स्वास्थ्य (Cancer Horoscope Career 2025 Health)
वार्षिक राशिफल 2025 कर्क राशि स्वास्थ्य के अनुसार स्वास्थ्य के लिए नया साल मिलाजुला रहेगा। इस समय कर्क राशि वालों को शीत जनित रोग और श्वांस सता सकते हैं। साल की शुरुआत से मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं है। विशेषरूप से आपको कमर, प्रजनन अंग आदि या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो जागरूक रहना होगा।मार्च के बाद शनि का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लग जाएंगी। हालांकि मई महीने के मध्य से बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, जो पेट और कमर से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। हालांकि पुरानी परेशानियों के होने की स्थिति में उनका सही ढंग से इलाज और उचित आहार विहार पुरानी परेशानियों को दूर करने में मददगार बनेगा, जबकि लापरवाही की स्थिति में नए सिरे से पेट या कमर की तकलीफें हो सकती हैं।
ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आप स्वास्थ्य को मेंटेंन करने की कोशिश करते हुए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। वर्ष 2025 की मध्य अवधि आपके लिए थकावट से भरी रहेगी। आप पर काम का अधिक प्रेशर होने के कारण आपको स्ट्रेस हो सकता है। आपकी निजी जिंदगी में चल रहे तनाव आपकी सेहत को प्रभावित करेंगे। आपको इस समय अत्यधिक क्रोध करने बचना है। आपकी सेहत के लिए सबसे बड़ी दिक्कत आपकी ओवर थिंकिंग की आदत है। आपको अपनी इस आदत से पीछा छुड़ाना होगा नहीं तो ये आपकी मेंटल हेल्थ पर भी असर करेगा।
आपको अपनी जीवनशैली में योग और मेडिटेशन को शामिल करना चाहिए। मेडिटेशन आपको अपने जीवन के निगेटिव परिस्थितियों से लड़ने की समझ देगा और आप कैसे भी हालात को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। योग हर व्यक्ति को जीवन में बेहतर बनने और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।