आज ग्रह स्थिति आपके पक्ष में बनी हुई है. लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे. घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं। घर के किसी वरिष्ठ से विवाद हो सकता है लेकिन आप संयम बनाए रखें. लाभ होगा.
वित्त. आज पुराना पैसा वापस मिलने की स्थिति बन रही है इससे विवाद भी दूर हो सकता है.
कैरियर. व्यवसाय में आपका वर्चस्व बना रहेगा. मार्केटिंग से संबंधित कार्यों से लाभदायक संभावनाएं दिख रही है. प्राइवेट नौकरीवाले आलस्य न करें, काम पर फोकस बनाएं रखें.
दांपत्य व प्रेम. प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं. लाइफ पार्टनर को आज कोई तोहफा जरूर दें.
स्वास्थ्य. आज पेट या गला खराब हो सकता है.
आज का भाग्यांक 5
आज का शुभ रंग केसरिया