राशिफल

Cancer Yearly Tarot Horoscope 2025: इस साल कर्क राशि वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें किस चुनौती का तलाशना होगा जवाब

Cancer Yearly Tarot Horoscope 2025: कर्क राशि के लोगों के लिए नया साल 2025 आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। इस साल आपको धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही नौकरीपेशा में पदोन्नति के अधिक चांस हैं।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 03:45 pm

Sachin Kumar

Cancer Yearly Tarot Horoscope 2025: टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार कर्क राशि वाले जातकों के लिए नया साल 2025 कुछ चुनौतिया ला सकता है। लेकिन इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन चुनौतियों से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जिसकी बदलौत आप हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनेंगे।

नौकरी में प्रमोशन

अप्रेल से जून तक उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बनी रह सकती है। लेकिन साल के पहले चरण में ही आप अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। जून के बाद नई यात्राएं भी होंगी, जो बिजनेस एक्सपेंशन के लिए लाभदाय साबित होंगी। इससे आपके नए संपर्क बनेंगे। जो आपके लिए फायदेमंद होंगे। नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है।

व्यापार विस्तार के लिए यात्राएं

जहां तक विद्यार्थियों की बात है, तो उनके लिए इस साल का फर्स्ट फेज बेहतर रहेगा। दोस्तों का भी सपोर्ट मिलेगा। अप्रैल से मई इन तीन महीनों में कुछ न कुछ चुनौतियां आती रहेंगी। स्थिति यह होगी कि,आप एक सॉल्व करेंगे तो दूसरी आ जाएगी। इस तरह इन तीन महीनों में आपको मानसिक थकान महसूस होगा। आपकी कई सारी इच्छआएं बाकी थीं, जिन्हें पूरा करने के लिए साल का पहला चरण शुभ है। जून के बाद व्यापार विस्तार के लिए नई यात्राएं होंगी। साथ ही इस साल आपको अपनी हॉबी पूरा करने के भी अवसर मिलेंगे।

बैंक बैलेंस पर दिखेगा असर

यह वर्ष आपकी वित्तीय समस्याओं को समाधान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस वर्ष आपको लाभ होगा, लेकिन जैसे जैसे आगे जाएंगे आपके लिए विदेश से संबंधित कुछ कुछ शुभ होने के चांस बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही खर्चे भी होंगे, जिसका असर आपके बैंक बैलेंस पर देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको अभी से अपनी फायनांशियल प्लानिंग सही तरीके से करना शुरू कर दें।

अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें

आने वाले समय में आप प्रोजेक्ट की नींव डालने के लिए उत्साही रहेंगे। अगर आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी है, तो जुलाई के बाद उसे पूरा करने के लिए आपको 1 साल और मिलेगा। जिसमें आप वह लोन या अपनी जवाबदेही को पूरा कर लेंगे। साल 2025 में आपके पास ख़ूब पैसा होगा या फिर आपके पास जितनी तेज़ी से धन आएगा उतनी ही तेज़ी से चला भी जाएगा।

पैसा खर्च से पहले सोचें

यह कार्ड व्यापार का भी प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन इस बात को भी आपको ध्यान में रखना होगा कि यह कार्ड आपको जल्दबाजी में काम करने से बचने के लिए सावधान कर रहा है इसलिए आपको ऐसी जगहों पर धन निवेश करने से बचना होगा जिसमें हानि होने की प्रबल संभावना है। साथ ही बेकार के कार्यों में धन खर्च करने से बचें। आपको लग सकता है कि आपका पैसा खर्च हो रहा है। लेकिन फिर भी जल्दबाज़ी न करें।

विवाह के मिलेंगे मौके

नीतिका शर्मा ने बताया कि साल के शुरुआती महीने आपके लिए बेहतर साबित होंगे। इस दौरान आप काफी उत्साही नजर आएंगे और मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होंगे। हालांकि, रिश्तों में निरसता की स्थिति में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। वैसे जो लोग अविवाहित हैं। उनके विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। साथ ही इस मामले में तेजी भी देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर विवाहितों के रिश्ते मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें
 

साल के आखिरी दिन 4 राशियों की चाहत होगी पूरी, बनेंगे मनचाहे काम

रिश्ते में आएगा नयापन

आपको अपने पार्टनर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरूरत होगी। वैसे साल की शुरुआत में आप काफी भावनात्मक होंगे। रिश्ता काफ़ी लंबा होने के कारण थोड़ा बोरिंग हो गया था। लेकिन अब आप दोनों के रिश्ते में नयापन और ताज़गी देखने को मिलेगी। आपके रिश्ते में एक बार फिर से वह आकर्षण और प्यार मौजूद होगा. जो आपके रिश्ते की शुरुआत में हुआ करता था।

उपाय

नए साल 2025 के सभी उलझनों को दूर करने के लिए भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Weekly Love Horoscope 5 To 11 January: इन 4 राशियों की लव लाइफ खुशहाल, साप्ताहिक लव राशिफल में जानिए किसकी लाइफ में आएगी बहार

Aaj Ka Rashifal 5 January: मेष, तुला समेत 5 राशियों को आर्थिक लाभ, आज का राशिफल में जानें भविष्य

Saptahik Rashifal 5 To 11 January: तुला, वृश्चिक समेत 4 राशियों की लाइफ में खुशियां ला रहा न्यू ईयर, साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

Weekly Horoscope 5 To 11 January: नया सप्ताह मेष, सिंह समेत 3 राशियों को बोल रहा हैप्पी न्यू ईयर, साप्ताहिक राशिफल में जानें किसकी चमकेगी किस्मत

Aaj Ka Rashifal 4 January: मेष, कन्या समेत 5 राशियों को मिलेगी खुशखबरी, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

Saptahik Tarot Rashifal 5 to 11 January: नए सप्ताह में तुला और मीन राशि को लाभ, साप्ताहिक टैरो राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly Tarot Rashifal 5 to 11 January: नए सप्ताह में वृषभ और कन्या राशि वालों के लिए गुडलक, साप्ताहिक टैरो राशिफल में जानें भविष्य

Tarot Horoscope 4 January 2025: 4 जनवरी को 3 राशियों को होगा चौतरफा लाभ, करियर, प्यार और व्यापार में मिलेगी सफलता

Aaj Ka Rashifal 3 January: मिथुन, कर्क समेत 4 राशियों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

Tarot Horoscope 3 January 2025: 3 जनवरी को इन 3 राशियों का होगा हर मामले में लाभ, जानिए आज का टैरो राशिफल

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Cancer Yearly Tarot Horoscope 2025: इस साल कर्क राशि वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें किस चुनौती का तलाशना होगा जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.