
कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : बेरोजगारी से मिलेगी मुक्ति, जानिए नौकरी, स्वास्थ्य, कारोबार सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी
कर्क राशिफल 2019
कर्क राशिफल - Cancer
नाम के अक्षर- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हैं, नौकरी. व्यापार की समस्या होने वाली हैं दूर, अविवाहितों को मिलेगा मन पसंद जीवन साथी, रोगियों के रोग भी हो जायेंगे दूर और माता महालक्ष्मी की बनी रहेगी मेष राशि के जातकों पर विशेष कृपा । जाने और भी क्या कुछ होने वाला हैं, जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक आपके जीवन का पूरा सटीक भविष्यफल । अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं ।
पारिवारिक जीवन
1- साल 2019 में पारिवारिक जीवन की बहुत सारी समस्याओं का समाधान होने वाला हैं ।
2- इस साल परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल भरपूर बना रहेगा ।
3- सूर्य के राहु के अक्षांक्ष में आने पर मतभेद होने की संभावना बना रहेगी, जिस कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है ।
4- नाराज रिस्तेदार फिर से सहयोगी बनेंगे ।
5- माता पिता का सहयोग आवश्यकतानुसार मिलता रहेगा ।
6- इस साल पारिवारिक सुख में कमी होने के कारण सामाजिक कार्यों में ज्यादा मन लगेगा ।
आर्थिक स्थिति एवं कारोबार-व्यापार
1- व्यापार के क्षेत्र में इस साल मान-सम्मान अधिक मिलेगा ।
2- व्यक्तित्व में निखार आने से धर्म और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरुक रहेंगे ।
3- 2019 में आपकी स्पष्ट सोच होने के कारण लोग आपसे अच्छी सलाह भी लेंगे ।
4- इस साल किसी भी अपने पराये के दुःख या समस्या को अपना समझकर उसका भरपूर सहयोग करेंगे ।
5- करियर की दृष्टि से 2019 में कई उपलब्धियाँ भी मिलने की सम्भावना है, जो भविष्य में लाभप्रद सिद्ध होंगी ।
6- इस अधिकतर जातकों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलने वाली हैं और मन चाही नौकरी या फिर कारोबार शुरू कर सकते है ।
7- अपने कार्य की कुशलता से पदोन्नति के प्रबल योग है, बिना सिफारिस के भी प्रमोशन हो जायेगा ।
8- व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र में धन निवेश करना फायदेमंद रहेगा ।
वैवाहिक जीवन तथा प्रेम प्रसंग
1- प्रेमियों के लिए ठीक नहीं है क्योंकि साल 2019 में इनके शादी विवाह में बाधा का योग बना हुआ है ।
3- विवाहितों के जीवन में इस साल सामान्य स्थिति बनी रहेगी ।
4- शादी शुदा लोगों के पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी तकरार के साथ प्रेम प्रगाढ़ होगा ।
5- इस साल विवाह योग्य जातकों के विवाह की संभावना कम है, जिसके कारण थोड़ा तनाव भी बना रहेगा ।
6 - संतान की इच्छा पूरी हो सकती हैं ।
शिक्षा
1- साल 2019 शिक्षा के लिए अच्छा साल है, माता सरस्वती की विशेष कृपा होने के कारण विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
3- इस साल शिक्षा से जूड़े लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा ।
4- प्रतियोगिता परिक्षाओं में इस साल अच्छी सफलता मिलने के योग हैं ।
5- उच्च शिक्षा में भाग लेने के लिए साल 2019 बहुत ही अच्छा समय है ।
स्वास्थ्य
1- इस साल कर्क राश के जातकों को स्वास्थ संबंधित परेशानी बनी रहने की संभावना है ।
2- छोटी-छोटी बीमारियों के अलावा जानवरों से भी खतरा रहेगा ।
3- इस वाहनों का प्रयोग बहुत ही सामधानी से करें, नहीं तो चोट लगने या फ्रैक्चर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
4- परिवार में बुजुर्गो और 10 साल से छोटे बच्चों की सेहत को लेकर चिंता भी होगी ।
उपाय एवं सावधानी
1- अगर पूरे साल भर घर के आंगन या पीपल के पेड़ के नीचे रोज घी या सरसों के तेल का दीपक जलायेंगे तो अचानक आने वाली समस्याओं से बचाव होता रहेगा ।
2- प्रति शनिवार और मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में एक दीपक जलाकर एक फल भी चढ़ायें ।
3- श्री दुर्गा देवी कवच का पाठ भी अवश्य करें ।
4- कार्यस्थल पर भीतर के शत्रुओं से सावधान रहें । शत्रु मित्र बनकर अहित करने की कोशिश कर सकते है ।
5- साल 2019 के मई, नवंबर एवं दिसंबर के महीने कर्क राशि के जातकों के लिए काफी हानिकारक हो सकते है, इसलिए इन तीन महीनों में सावधान रहें ।
******************
Published on:
10 Dec 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
