
Budh Gochar 2023 impact : जल्द ही बुध देव मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। वहीं बुध को बुद्धि, तर्क, संचार के साथ ही गणित का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में कुछ राशियों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। वे 27 फरवरी की शाम को वह मकर राशि में आएंगे। बुध गोचर की इस अवधि में कुछ राशियों को सतर्क रहना होगा, तो कुछ राशियों के लिए यह गोचर मिला-जुला रहने वाला है। लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए बुध गोचर की यह अवधि किस्मत चमकाने वाली साबित होगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा बता रहे हैं आखिर कौन सी हैं ये 5 भाग्यशाली राशियां...
वृष राशि के लिए शुभ है यह गोचर Budh Gochar 2023 impact
बुध ग्रह का गोचर वृष राशि के लोगों के लिए शुभ समाचार लाने वाला रहेगा। दरअसल बुध का गोचर इस राशि के दशम भाव में होने जा रहा है। इसलिए बुध गोचर की यह अवधि इस राशि के उन लोगों के लिए शुभ साबित होगी जो बिजनेस करते हैं। इनके बिजनेस या व्यापार में विस्तार के योग हैं। वहीं यह विस्तार लाभ देने वाला होगा।
मिथुन राशि को मिलेगा भाग्य का साथ Budh Gochar 2023 impact
इस राशि के लोगों के आत्मबल मे वृद्धि करनी होगी। इन्हें बुध गोचर की इस अवधि में भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा। जो लोग पैतृक बिजनेस कर रहे हैं उन्हें इस अवधि में बिजनेस की उन्नति और प्रगति के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
सिंह राशि को पार्टनरशिप में काम दिलाएगा लाभ Budh Gochar 2023 impact
इस राशि के लोगों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ फलदायी रहेगा। दरअसल यह गोचर इस राशि से सप्तम भाव में होने जा रहा है। इसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपका जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगा। कार्यक्षेत्र के लिहाज से भी यह अवधि बहुत शानदार रहेगी। जो लोग अपने जीवनसाथी के नाम से व्यापार करते हैं, यह अवधि उन्हें लाभ दिलाने वाली रहेगी। रहेगी। वहीं इस अवधि में आप पार्टनरशिप का काम भी शुरू कर सकते हैं, इसमें भी लाभ के योग हैं।
कन्या राशि के लोगों को सेहत पर देना होगा ध्यान Budh Gochar 2023 impact
इस राशि के लोगों को बुध के इस गोचर के दौरान अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा। कोई रोग पहले से ही है, उसे लेकर अलर्ट रहना होगा। इस दौरान इस राशि के लोगों को कर्ज और मर्ज दोनों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ्ज्ञ मिलेगा। प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को कठिन परिश्रम करना होगा, तभी सफलता मिलेगी।
मकर राशि को होगा धन और वाणी का लाभ Budh Gochar 2023 impact
बुध का यह गोचर इस राशि के लोगों के लिए बेहद लाभ देने वाला साबित होगा। दरअसल इस यह गोचर इस राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है। यह भाव धन और वाणी का भाव माना जाता है। ऐसे में इन लोगों को अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। साथ ही इस वक्?त धन के मामले में कुछ फैसले आपके हित में हो सकते हैं। साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह अवधि काफी हितकारी साबित होगी। इस समय आपको पुराने निवेश से भी लाभ होगा। लेकिन इस समय आपको सेहत को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।
Updated on:
16 Feb 2023 01:08 pm
Published on:
16 Feb 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
