ये भी पढ़ें: 13 फरवरी को शुक्र के गोचर से बन रहा है मालव्य योग, इन 3 राशियों पर होगी किस्मत मेहरबान
विनाशकारी सौर तूफान
2023 के लिए बाबा वेंगा की सबसे चिंताजनक और बेहद भयानक भविष्यवाणियों में से एक है सौर तूफान की भविष्यवाणी। बाबा वेंगा के मुताबिक 2023 में सौर तूफान आएंगे जो एक बड़े विनाश का कारण बन सकता है। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट से निकले खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे। ये रेडिएशन अरबों परमाणु बमों जितना विनाशकारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Guru Rahu Yuti 2023: जल्द बनेगा गुरु चांडाल योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क, इनके जीवन में मचेगी उथल-पुथल
ये भी पढ़ें: रहस्यमयी इस मंदिर में शिव की पूजा करने आते हैं देवी-देवता, इसे माना जाता है दुनिया खत्म होने का रास्ता
पृथ्वी पर पहुंचेंगे एलियंस
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर गौर किया जाए, तो 2023 में एलियंस पृथ्वी पर आ सकते हैं। दुनिया अंधेरे में ढक जाएगी। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि यदि एलियंस पृथ्वी पर आते हैं, तो लाखों लोगों की मौत का कारण बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Saturday Astro Tips: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो हर शनिवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर
पृथ्वी बदल सकती है धूरी
2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक सूर्य के चारों ओर घूमने वाली पृथ्वी इस साल में अपना रास्ता बदल सकती है। दरअसल, इस तरह के बदलाव कई हजारों वर्षों में एक बार पृथ्वी पर होते हैं। पृथ्वी की कक्षा में जरा से बदलाव का प्रभाव गंभीर रूप ले सकता है।
ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें
ये भी पढ़ें: Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य
प्रयोगशाला में जन्म लेंगे शिशु
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को माने जाएं, तो 2023 में इंसानों के बच्चे प्रयोगशालाओं में विकसित होने लगेंगे। साइंस में हो रही लगातार प्रगति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैब में शिशुओं के पैदा होने की अवधारणा वर्तमान में सही साबित हो सकती है।
बायो वेपन का परीक्षण
बाबा वेंगा ने 2023 की अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि एक बड़ा देश इंसानों पर बायोवेपन परीक्षण कर सकता है। इस परीक्षण से हजारों की संख्या में इंसान मौत की नींद सो सकते हैं।