राशिफल

August Rashifal Kumbh Rashi 2024: कुंभ राशि वालों को रहना होगा संभलकर, अगस्त राशिफल में पढ़ें सितारों का संकेत

August Rashifal Kumbh Rashi 2024: कैलेंडर का आठवां महीना शुरू होने वाला है। इसमें सूर्य, बुध, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ता है। लेकिन अगस्त में कुंभ राशि वालों करियर, फैमिली लाइफ, आर्थिक जीवन कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें कुंभ राशि अगस्त राशिफल 2024 (Aquarius Monthly Horoscope August 2024) ….

भोपालJul 23, 2024 / 10:23 pm

Pravin Pandey

August Rashifal Kumbh Rashi 2024: कुंभ राशि वालों को रहना होगा संभलकर, अगस्त राशिफल में पढ़ें सितारों का संकेत

August Rashifal Kumbh Rashi 2024: अक्सर मन में सवाल आता है कि आने वाला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है या कुंभ राशिफल अगस्त 2024 कैसा रहेगा, व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नहीं, पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें कुंभ राशि अगस्त मासिक राशिफल 2024 (Aquarius Monthly Horoscope August 2024) …

कुंभ राशि अगस्त राशिफल पारिवारिक जीवन

कुंभ राशि अगस्त राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार साल के आठवें महीने में आपके परिवार में सभी सदस्यों के रिश्तों में मजबूती आएगी। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। भाई-बहन को पूरा प्यार दें और उनकी अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास करें। घर में सब कुछ सामान्य रहेगा और सुख-शांति रहेगी। ऐसे समय में घर की बातों को बाहर कहने से बचें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

सावन के सोमवार से इन राशियों के लिए शुभ रहेंगे अगले छह दिन, नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

ये भी पढ़ेंः
Aaj Ka Rashifal 24 July: मिथुन, कर्क समेत 7 राशियों के व्यापारियों को मिलेगी उन्नति, आर्थिक लाभ, आज का राशिफल में बाकी भी जानें अपना भविष्य


अगस्त राशिफल कुंभ राशि व्यापार और नौकरी

अगस्त राशिफल कुंभ राशि व्यापार और नौकरी के अनुसार साल के आठवें महीने में मकर राशि वालों के व्यापारिक खर्चे बढ़ जाएंगे, ये आपकी चिंता का विषय रहेंगे। फिजूलखर्च करने से बचें। व्यापार में मित्रों, साझेदारों से सामंजस्य बनाए, उचित मार्गदर्शन मिलेगा। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को समस्याएं होंगी। लेकिन सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, इससे आप संतुष्ट रहेंगे। निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग नए अवसरों की तलाश करेंगे। अपना कुछ नया काम करने का विचार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

August Rashifal Meen Rashi 2024: मीन राशि वालों को इनसे रहना होगा सतर्क, अगस्त राशिफल में पढ़ें सितारों का संकेत

अगस्त राशिफल शिक्षा और करियर कुंभ राशि

अगस्त राशिफल शिक्षा और करियर कुंभ राशि संकेत करता है कि छात्रों को आठवें महीने में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे, पढ़ाई में कम ही मन लगेगा। अपने लिए कुछ ऐसे कार्य करेंगे जो आगे फायदा देगा। ऐसे लोग आपके पास आएंगे जो भ्रमित कर सकते हैं। अपने लक्ष्य से न डिगें, अपने व्यक्तित्व में सुधार करें। कॉम्पटीटिव एग्जाम दे रहे लोगों का पढ़ाई से फोकस बिगड़ेगा, वो किसी और आकर्षित होंगे। किसी भी निर्णय को लेने से पहले उस पर आत्म-मंथन करें।
ये भी पढ़ेंः

August Rashifal Makar Rashi: मकर राशि वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले 30 दिन, पढ़ें मकर राशि अगस्त राशिफल

august rashifal august 2024

कुंभ राशिफल प्रेम जीवन अगस्त राशि

कुंभ राशिफल प्रेम जीवन अगस्त राशि के अनुसार नए महीने में लवलाइफ संतुलित रहेगी। अपने पार्टनर से कुछ मौकों पर निराशा मिल सकती है। हालांकि जल्द ही स्थिति बदल जाएगी। आप साथी की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरेंगे, इससे रिश्ते में खटास आएगी। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अगस्त में किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। आपका ध्यान सच्चे साथी की तलाश में रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Belpatra Ki Kahani: सावन में जरूर पढ़नी चाहिए डाकू और बेलपत्र की कहानी, कैसे हुआ उद्धार

अगस्त राशिफल कुंभ स्वास्थ्य जीवन

कुंभ राशि के ऐसे लोगों के लिए जिन्हें गंभीर बीमारी या समस्या है उनका स्वास्थ्य अगस्त में बिगड़ सकता है। तीसरे सप्ताह में खांसी हो सकती है। लेकिन जल्द आराम मिलेगा। मानसिक रूप से आप थोड़े निराश रह सकते हैं और किसी बात को लेकर शंका मन में रहेगी। लेकिन समाधान के बारे में सोचने पर लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः

August Vrishchik Rashifal 2024: नए महीने में वृश्चिक राशि वालों का करियर लेगा कौन सा मोड़, पढ़ें अगस्त राशिफल

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / August Rashifal Kumbh Rashi 2024: कुंभ राशि वालों को रहना होगा संभलकर, अगस्त राशिफल में पढ़ें सितारों का संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.