राशिफल

आज का वीडियो राशिफल : रविवार का दिन कैसा रहेगा आपके लिए, देखें यहां

आज तृतीया तिथि 08:24 PM तक उसके बाद चतुर्थी…

Jan 31, 2021 / 09:23 am

दीपेश तिवारी

astrological video 31 january 2021 aaj ka video horoscope rashifal

आज साल 2021 की तारीख 31 जनवरी को रविवार Sunday का दिन है। रवि यानि सूर्य… ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा और आत्मा माना जाता है। वहीं कुंडली इसे मान सम्मान व अपमान का कारक माना गया है। इनका रंग केसरिया व रत्न माणिक्य है। इस दिन के कारक देव स्वयं सूर्यदेव हैं।

आज का राशिफल : Today Rashifal – 31 january 2021, Sunday…

1. मेष राशि – किसी भी नए कार्य को करने के पूर्व रणनीति तैयार करें । नौकरी में तरक्की के आसार हैं।

2. वृषभ राशि – शिक्षा स्थल पर विवाद की स्थिति को टाले। किसी भी कार्य को करने से पहले अपने परिवार के बारे में जरुर सोचे।

3. मिथुन राशि – आकस्मिक धन प्राप्त आज हो सकता है। कला से लोगो को प्रभावित करेंगे।

4. कर्क राशि – जीवन साथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होगे। किसी के देखा देखि में अपना नुकसान हो सकता है ।

5. सिंह राशि – जैसा व्यवहार आप करेंगे वैसा आप के साथ भी हो सकता है ,अपनी भूल सुधारे लाभ होगा।

//?feature=oembed
6. कन्या राशि – नई ज़िम्मेदारी मिलने की संभवाना है । पैर में चोट लग सकती है । परिवार की खिलाफ जा सकते हैं।

7. तुला राशि – अच्छे कार्य की शुरुवात बड़ो के आशीर्वाद से करें । विदेश जाने की बाधा दूर हो सकती है ।
8. वृश्चिक राशि – बिना मांगे अपनी राय न दे। पिता के साथ गंभीर विषय पर चर्चा होगी। सामाजिक समारोह में शामिल होंगे ।

9. धनु राशि – कारोबार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। धार्मिक कार्यो में सहभागिता होगी।
10. मकर राशि – कार्यस्थल पर पूजा पाठ में शामिल होगे। भाई बहनों से स्नेह मिलेगा। विधुत उपकण खरीद सकते हैं।

11. कुम्भ राशि – वाहन पर धन खर्च होगा। जरूरतमंद की मदद करे रुके कार्य बन जायगे। भूमि लाभ संभव।
12. मीन राशि – कार्य स्थल पर कर्मचारियों की अनियमिता से परेशान रहेंगे। मन की बात कहना का समय नहीं है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / आज का वीडियो राशिफल : रविवार का दिन कैसा रहेगा आपके लिए, देखें यहां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.