Aquarius Horoscope Today 14 November 2021
•Nov 13, 2021 / 03:23 pm•
deepak deewan
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
कुम्भ राशि -समय रहते ज़रूरी कार्य पूरे करें. आलस त्यागें और चिंता से सब काम करें. आर्थिक नुक़सान होगा. मांगलिक आयोजनों पर खर्च होगा. क़र्ज़ से सम्बंधित मामले निपटेंगे.
कुम्भ राशि. आज परिवार संबंधी कोई विशेष महत्वपूर्ण निर्णय लेने का दिन है. परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी हो सकती है।
वित्त. आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करेंगे. वित्तीय विवाद हल करने का प्रयास करें, कामयाबी मिल सकती है.
कैरियर. प्रोफेशनल लाइफ और बेहतर बनेगी. व्यवसाय में किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण फाइल या दस्तावेज गुम होने की आशंका है.
दांपत्य व प्रेम. किसी पुराने विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होगी. लवमेट या लाइफ पार्टनर से संबंधों में और अधिक घनिष्ठता आएगी.
स्वास्थ्य. आज ब्लड प्रेशर डायबिटीज आदि के रोगियों की दिक्कत बढ़ सकती है.
आज का भाग्यांक 2
आज का शुभ रंग लाल
Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal 14 November 2021 कुंभ राशि वालों के समय पर पूरे हो सकते हैं सभी काम