कुम्भ-कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानी दूर होगी. जीवनसाथी के साथ किसी गम्भीर विषय पर चर्चा होगी. भाइयों से संबंध मज़बूत होंगे. राजकार्य सहज होंगे. मानसिक अस्थिरता रहेगी.
आज दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें.
वित्त— आज ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के लिए पैसों की मनाही न करें. ऐसा करना घर की शांति पर असर डाल सकता है।
करियर— दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। बिजनेस में आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। जल्दबाज़ी में कोई निष्कर्ष न निकालें और ग़ैर-ज़रूरी काम न करें.
दांपत्य व प्रेम— आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें।
कोई बात साझा करना भूल जाने की वजह से आपका जीवनसाथी आज आपसे नाराज़ हो सकता है।
स्वास्थ्य— आज श्वांस संबंधी दिक्कत आ सकती है, सतर्क बने रहें.
आज का भाग्यांक 3, शुभ रंग— सफेद
Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal 12 November 2021 कुंभ राशि वालों का पार्टनर हो सकता है नाराज