Aaj Ka Rashifal – 02 November 2021: कुंभ वालों के लिए कैरियर के प्रति सावधानी बनाए रखने का दिन
Aquarius Horoscope Today 02 November 2021 आज क्या कहते हैं आपके ग्रह?
कुंभ-दिनचर्या में बदलाव होगा. स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा. संतान के व्यवहार से खुश होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में लाभ होगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. दोस्तों के साथ चल रहे मतभेद खत्म होंगे। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। वित्त के लिए परेशान रहेंगे. फिजूलखर्ची हो सकती है, ऐसे खर्चो पर नियंत्रण रखें. उचित जगहों पर ही धन खर्च करें. अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है।
कैरियर के प्रति सावधानी बनाए रख्रना होगा. प्रॉपर्टी के कामकाज के लिए आज का दिन उत्तम है. प्राइवेट नौकरी में अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से सुकून और राहत महसूस करेंगे. लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. लाइफ पार्टनर से रोमांस का भरपूर मौका मिलेगा. आज आप क्रोध पर हर हाल में काबू रखें. आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग नीला
उपाय— किसी कन्या को भोजन कराएं
Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal – 02 November 2021: कुंभ वालों के लिए कैरियर के प्रति सावधानी बनाए रखने का दिन