यह भी पढ़ेंः सिर्फ 84 सेकेंड का ही मुहूर्त क्यों! जानिए किन संकटों से बचाएगा ये शुभ समय
जन्म तिथि 01, 10, 19, 28 यानि मूलांक 1
कारोबार व नौकरी में प्रगति होगी। निवेश से लाभ होगा। प्रेम संबंधों को नई दिशा देंगे जबकि वैवाहिक संबंध यथावत बने रहेंगे। स्वास्थ्य पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा।
शुभ अंक-08,03
जन्म तिथि 02, 11, 20 और 29 यानि मूलांक 2
आज दुर्गाजी की पूजा जरूर करें, सभी काम पूरे होंगे। कारोबार में उन्नति होगी। नौकरी में अधिकारी सहयोग करेेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। दांपत्य और प्रेम जीवन सुखमय बना रहेगा।
शुभ अंक-08
जन्म तिथि 03, 12, 21 और 30 यानि मूलांक 3
कारोबार में आज बडे लाभ की संभावना है लेकिन नौकरी में उच्चाधिकारियों या अधीनस्था से विवाद के योग है। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें।
शुभ अंक-06
जन्म तिथि 04, 13, 22 और 31 यानि मूलांक 4
आज लक्ष्मीजी की उपासना करें, हर काम पूरे होंगे। कारोबार में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा लेकिन प्रेमी-प्रेमिका से अनबन हो सकती है।
शुभ अंक-06
यह भी पढ़ेंः क्यों पड़ी नई मूर्ति की जरूरत, कहां रखेंगे रामलला की पुरानी प्रतिमा, जानें बड़ा अपडेट
जन्म तिथि 05,14 और 23 यानि मूलांक 5
दिन हर तरह से श्रेष्ठ है, कारोबार में लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रगति के योग हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। प्रेम जीवन सुखमय होगा, जीवनसाथी से भी प्यार बढेगा।
शुभ अंक-02
जन्म तिथि 06, 15, 24 यानि मूलांक 6
कारोबार में सफलता मिलेगी लेकिन नौकरी में परिवर्तन का योग है। स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है पर लवलाइफ व दांपत्य जीवन सुकून देगा।
शुभ अंक-06 और 04
जन्म तिथि 07,16, 25 यानि मूलांक 7
आज कारोबार में लाभ होगा, नौकरी में भी सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा जबकि प्रेम संबंध भी प्रगाढ होंगे। स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक-09, 03
जन्म तिथि 08,17 और 26 यानि मूलांक 8
कारोबार में लाभ होगा। नौकरी में आज थोड़ी परेशानी रहेगी। पुराना निवेश और दोस्त लाभ दे सकता है। सेहत अच्छी रहेगी, वैवाहिक और प्रेम जीवन सुखमय रह सकता है।
शुभ अंक-03
जन्म तिथि 09,18 और 27 यानि मूलांक
कारोबार में प्रगति होगी। पारिवारिक रिश्तों में लाभ मिलेगा जबकि प्रेम संबंध कुछ तनाव दे सकता है। स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक 03
यह भी पढ़ेंः समुद्र में 300 फीट की गहराई में है श्री कृष्ण की द्वारिका