मेष राशि
कारोबार में नई तकनीक पर खर्च बढ़ेगा । आपके सामने बहुत सारी व्यावसायिक विकल्प हैं, निर्णय आपको लेना है.कान सम्बंधित रोग उभर सकता है । कोयला तेल और खनिज व्यवसाय मुनाफे में रहेगा।
वृषभ राशि
विदेश में शिक्षा लेना चाहते हैं । फिजूल सोचना बंद करें । व्यवसाय में साझेदार से मनमुटाव होगा। किसी पर भी आप बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं भावुकता में आप अपने मन की बात किसी को न कहें।
मिथुन राशि
प्रोफेशन बदलने का मन होगा मनचाही सफलता के न मिलने से तनाव में रहेंगे। मित्रों से मतभेद संभव है, पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा। समय रहते अपनी संगति बदलें नहीं तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। कर्क राशि
कार्य की अधिकता रहेगी। आज सारे जरूरी काम पूरे होंगे । कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा । कर्ज सम्बंधित मामले हल होंगे । नए लोगों से मुलाकात होगी।
सिंह राशि
मानसिक शांति का आभास होगा। विवाह में आ रही रूकावट दूर होगी। धर्म में रूचि बढ़ेगी । पारिवारिक रीति रिवाजों को नजरअंदाज न करें । यह जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, खर्च बढ़ेगा ।
कन्या राशि
ऋण चुकाने में सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़े व्यावसायिक लाभ की संभावना है । नौकरी के चलते अधिकारियों से विवाद होगा । आंख सम्बंधित तकलीफ हो सकती है, सावधानी पूर्वक कार्य करें. तुला राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यावसायिक यात्रा होगी। नए व्यावसायिक अनुबंध लाभकारी होंगे । सभी के लिए सुलभ रहें और नम्र भी।
वृश्चिक राशि
कार्यस्थल पर तनावपूर्ण माहौल रहेगा। आर्थिक मामले यथावत रहेंगे । बुरे काम का बुरा नतीजा, नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है । संतान की वजह से शर्मिंदा होना पड़ सकता है.
धनु राशि
अपने फिजूल खर्च को रोकें । रूके कार्य पूर्ण होंगे । धन लाभ के योग हैं । नौकरी में विघ्न आ सकता है । नए कारोबार में संभल कर और सतर्कता से काम करें ।पारिवारिक विवाद संभव।
मकर राशि
जीवन साथी की चिंता रहेगी। भाग्योदय के योग बन रहे हैं । जो भी करें पूरी मेहनत और विश्वास से करें सफलता मिलेगी।साहित्यकार लेखक और मंच से जुड़े लोग ख्याती प्राप्त करेंगे।
कुम्भ राशि
रुक रुक कर हो रहे कार्य से परेशान रहेंगे।पारिवारिक माहौल अनुकूल नहीं होने से तनाव बढ़ सकता है । वाहन पर खर्च होगा कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान होंगे। नए दोस्त बनेंगे।
मीन राशि
कार्यों में सफलता मिलेगी। धार्मिक यात्रा हो सकती है व्यापार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिलेगी। करियर में बेहतर प्रस्ताव मिलने की संभावना है आर्थिक पक्ष अनुकूल होगा।