राशिफल

Aaj Ka Rashifal 19 September : कन्या राशि वालों को नई तकनीक से लाभ, आज का राशिफल में जानें भविष्य

Aaj ka rashifal 19 September : दैनिक राशिफल का संकेत है कि आज कन्या राशि वालों को नई तकनीक से लाभ होगा , आज का राशिफल में जानें भविष्य..

जयपुरSep 18, 2024 / 07:19 pm

Pravin Pandey

आज का राशिफल 12 सितंबर 2024

आज का राशिफल मेष राशि


दिन की शुरुआत में कार्य रुक-रुक कर होंगे, दोपहर के बाद से स्थिति सामान्य होगी, संतान के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, विदेश में व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं संतान के वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.

आज का राशिफल वृषभ राशि

समय रहते जरूरी काम पूरे करें, पैसों के लेन देन में आपसी रिश्ते कमजोर होंगे, आप के व्यवहार से लोग नाराज रहेंगे. वाहन सुख संभव है, न्याय पक्ष मजबूत होगा.


आज का राशिफल मिथुन राशि

नया काम शुरू करने का मन है, असमंजस की स्थिति बनेगी. दोस्तों के साथ समय व्यतीत होगा, माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. जमीन जायदाद से जुड़े काम अभी लंबित रहेंगे.


आज का राशिफल कर्क राशि

अपनी चतुराई से रूके काम पूरे करेंगे, वैवाहिक चर्चा सफल होगी. नौकरी में चल रही परेशानी बड़ा रूप ले सकती है. किसी विद्वान व्यक्ति के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. घरेलू खर्च बढ़ेगा.

आज का राशिफल सिंह राशि

आप के अनुभव से अटके काम पूरे होंगे,
बहनों से संबंध कमजोर होंगे. पूर्व में की गई गलतियों से परेशान रहेंगे. जमीन जायदाद से संबंधित दुश्मनी बढ़ेगी.

आज का राशिफल कन्या राशि

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बेरोजगार व्यक्ति के लिए समय शुभ है. जीवन और व्यापार में नई तकनीक का उपयोग लाभकारी रहेगा. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए समय शुभ है.

आज का राशिफल तुला राशि

पारिवारिक माहौल में सुधार होगा, भाइयों के किए कारनामों से क्रोध और तनाव बढ़ेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है. पढ़ाई में रूचि कम रहेगी.


आज का राशिफल वृश्चिक राशि

घर की साज सज्जा पर खर्च होगा, निजी स्वार्थ के कारण कोई बड़ा नुकसान कर बैठेंगे. मित्रों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे, नए व्यावसायिक संबंध बनेंगे जो लाभकारी रहेंगे.


आज का राशिफल धनु राशि

अपनी दिनचर्या में व्यायाम को जोडें आलस्य का त्याग करें और कामकाज पर ध्यान दें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. कर्मचारियों द्वारा किसी बड़े नुकसान की आशंका है.


आज का राशिफल मकर राशि

अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लेंगे, उधार दिए पैसे वापस मिलने के योग हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अत्यंत शुभ है. पैर से संबंधित पीड़ा हो सकती है, धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी.


आज का राशिफल कुम्भ राशि

कार्यस्थल पर किसी बदलाव की स्थिति बनेगी, वाकपटुता के कारण रूके कार्य पूरे करा लेंगे, आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे, यात्रा के योग हैं.

आज का राशिफल मीन राशि

मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं, सावधान रहें, बिना सोचे समझें निवेश करने से बचें, व्यावसायिक धोखा मिल सकता है. संतान के स्वास्थ्य में कमी आएगी, संत दर्शन संभव हैं.

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal 19 September : कन्या राशि वालों को नई तकनीक से लाभ, आज का राशिफल में जानें भविष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.